
Uthappa on Priyansh Arya: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में सोमवार को पंजाब की दस विकेट जीत में जहां जोश इंग्लिस (73) ने जहां तूफानी पारी खेली, तो वहीं लेफ्टी प्रियांश आर्य (62) ने बेहतरीन शॉट खेलते हुए दिखाया वह क्यों इस संस्करण की शीर्ष युवा खोज में से एक हैं. अब पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने प्रियांश (Priyansh Arya) की जमरकर तारीफ की है. रॉबिन ने कहा, 'सोमवार का मैच पंजाब के नजरिए से टॉप-2 टीमों में जगह बनाने के लिए अहम था. और ऐसे अहम में प्रियांश ने दिखाया कि उनके पास बड़े मैचों का टेम्प्रामेंट (मिजाज) है.
जायसवाल के बाद अब यह बल्लेबाज है भारतीय क्रिकेट के भविष्य का अगला सुपरस्टार, अजय जडेजा ने बताया
रॉबिन ने जियो-हॉटस्टार पर कहा, 'वह इस सीजन में बहुत ही शानदार रहे हैं. वह बाकी युवाओं के साथ एक वास्तविक खोच है. लेकिन जब आप असाधारण युवाओं की करते हैं, तो उनका नाम सहज ही जहन में और ऊपर आता है. एक उच्च स्तरीय मुकाबले में प्रियांश ने दिखाया कि उनके पास बड़े मैचों का मिजाज है.' उथप्पा ने कहा, 'मुंबई के खिलाफ प्रियांश ने इंग्लिस के साथ अच्छा संवाद किया, बेहतरीन अंदाज में स्ट्राइक रोटेट की. वहीं, विकेटों के बीच उनकी दौड़ भी टॉप क्लास रही.'
अभी तक ऐसा रहा है प्रदर्शन
दिल्ली की लोकल लीग से एक ओवर में छह छक्के जड़कर सुर्खियों में आए प्रियांश आर्य इस साल अभी तक 24 मैचों में 30.28 के औसत और 183.54 के औसत से 424 रन बना चुके हैं. इसमें उनका एक शतक और 2 पचासे भी शामिल हैं. प्रियांश ने साथी ओपनर प्रभसिमरन सिंह के साथ मिलकर अभी तक पंजाब को शानदार शुरुआत दी है और इसने टीम को प्लेऑफ में पहुंचने में अहम भूमिका अदा की है. दोनों ओपनरों ने लीग राउंड में 14 मैचों में 499 जोड़े हैं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं