विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2022

PBKS vs CSK: ये छोड़े 2 कैच चेन्नई को भारी न पड़ जाएं, फैंस ने सोशल मीडिया पर सुनाए जमकर ताने

PBKS vs CSK: पंजाब सुपर किंग्स की बल्लेबाजी के दौरान श्रीलंकाई लेफ्टी बल्लेबाज भानु राजपक्षे के दो आसान कैच चेन्नई ने छोड़े, तो यह बात चेन्नई के फैंस को बिल्कुल भी हजम नहीं हुई.

PBKS vs CSK: ये छोड़े 2 कैच चेन्नई को भारी न पड़ जाएं, फैंस ने सोशल मीडिया पर सुनाए जमकर ताने
PBKS vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स की फील्डिंग खिलाड़ियों की मनोदशा बता रही है
नई दिल्ली:

अब वो जमाना गया, जब खिलाड़ी कुछ करता था, तो अगले दिन अखबारों में पढ़ने के बाद प्रशंसक अपनी राय बनाते थे. अब तो फास्ट-फूड का जमाना है. एक हाथ दे, एक हाथ ले का दौर है. मतलब न फैंस तक सूचना पहुंचने में देर लगती है और न ही प्रतिक्रिया आने में. और जारी आईपीएल (IP 2022) में हर मैच इस बात का उदाहरण है. अगर कुछ भी खराब या अच्छा होता है, तो प्रशंसकों ने  उसका हिसाब-किताब तुरंत ही कर देते हैं. और कुछ ऐसा ही पोस्टमार्टम सोमवार को फैंस ने चेन्नई सुपर किंग्स की फील्डिंग का भी किया. 

यह भी पढ़ें: बल्लेबाज के हवाई शॉट को देखकर 'डर' गई प्रीति जिंटा, लेकिन फिर यूं लौट आई चेहरे की रौनक- Video

पंजाब सुपर किंग्स की बल्लेबाजी के दौरान श्रीलंकाई लेफ्टी बल्लेबाज भानु राजपक्षे के दो आसान कैच चेन्नई ने छोड़े, तो यह बात चेन्नई के फैंस को बिल्कुल भी हजम नहीं हुई. और होनी भी नहीं चाहिए बिल्कुल भी क्योंकि कप्तान रवींद्र जडेजा सहित पिछले मैच से ही चेन्नई के फील्डरों के हाथों से कैच फिसल रहे हैं. राजपक्षे का पहला कैच जडेजा के फेंके छठे ओवर की चौथी गेंद पर डीप मिडविकेट पर गायकवाड़ ने तब छोड़ा, जब यह लेफ्टी श्रीलंकाई सिर्फ 1 ही रन पर था, तो  दूसरा कैच भी उन्हीं का छूटा. यह कैच रवींद्र जडेजा के फेंके नौवें ओवर की पांचवीं गेंद पर सैंटनर ने डीप-मिडविकेट पर ही छोड़ा. उस समय राजपक्षे का निजी स्कोर 12 रन था. और इसका फायदा उठाते हुए भनुका ने 42 रन बना डाले. मतलब यह बल्लेबाज जीवदान मिलने के बद 41 रन का फायदा ले उड़ा. चलिए देखिए आप फैंस के कमेंट देखिए

यह मांग गलत नहीं है...

रचनात्मक कलाकार तो तुरंत आ ही जाते हैं

यह भी पढ़ें:  इरफान पठान बोले कि इस मामले में दुनिया भर में धोनी जैसा कोई नहीं

बिल्कुल ऐसे कैचों की कमी तो खलेगी ही

बात तो एकदम सही है

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com