श्रीलंका (SriLanka) की टीम काफी दिनों से आर्थिक संकट से जूझ रही है. आजादी के बाद से श्रीलंका ने ऐसा सकंट कभी नहीं देखा. श्रीलंका इस समय गहरे बिजली सकंट से भी जूझ रहा है. ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है. ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाड़ियों को भी श्रीलंका के आर्थिक संकट का सामना करना पड़ ही गया.
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने एक फोटो शेयर किया है जिसमें उनकी टीम के कई खिलाड़ी किसी रेस्टोरेंट में अंधेरे में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. वे सब लोग बिजली के आने का इंतजार कर रहे हैं ताकि वे अपना डिनर शुरू कर सकें.
Sitting in the restaurant earlier this week, waiting for the town power to be switched on so dinner can start.
— Pat Cummins (@patcummins30) June 24, 2022
Sri Lanka is going through a tough time at the moment, but the people have been amazing to us and we are grateful to be here.
Ready for Game 5 💪 #srilanka pic.twitter.com/5ICAwTvOEt
पैट कमिंस ने ट्विटर के जरिए इस तस्वीर को शेयर किया और लिखा- 'हम एक रेस्त्रां में बैठे हैं और बिजली आने का इंतजार कर रहे हैं. जैसे ही बिजली आती है फिर हम लोग अपना डिनर शुरू करेंगे. श्रीलंका इस समय में बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रहा है लेकिन यहां के लोग बेहतरीन है. यहां पर आकर हमें बहुत अच्छा लगा है.''
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पांचवें वनडे के दौरान दर्शकों ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का दिल जीतने में काई कसर नहीं छोड़ी मैदान पर बहुत से दर्शक थैंक्स ऑस्ट्रेलिया के बैनर लेकर आए थे. सभी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को धन्यवाद दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम के अभी तक के दौरे की बात करें तो पहले टी20 सीरीज जीतने में कामयाब रहे लेकिन इसके बाद वनडे सीरीज में 3-2 से हार भी झेलनी पड़ी है. अब दो मैचों की एक टेस्ट सीरीज बची है.
* Ranji Trophy Final: एमपी के बल्लेबाज ने शतक जड़कर KL Rahul की तरह मनाया जश्न - Video
* India vs Leicestershire: आउट दिए जाने पर विराट कोहली हुए हैरान, अंपायर से जाकर की बात - Video
* 'टैलेंट बरबाद हो गया', Wasim Akram ने इस तेज गेंदबाज का करियर खत्म होने पर खीज जताई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं