
Afghanistan vs Australia, T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने इतिहास रच दिया है. वह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 2 बार हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन हैं. जारी सीजन में ही उन्होंने पहले बांग्लादेश के खिलाफ यह कारनामा किया. अब अफगानिस्तान के खिलाफ अगले ही मुकाबले में एक फिर हैट्रिक लेते हुए पूरी दुनिया को चौंका दिया है.
स्टार तेज गेंदबाज ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर पहले विपक्षी टीम के कप्तान राशिद खान को टीम डेविड के हाथों कैच आउट करवाया. उसके बाद पारी का 20वां ओवर डालते हुए पहली ही गेंद पर करीम जन्नत को आउट किया.
जन्नत भी टीम डेविड के हाथों लपके गए. कमिंस यहीं नहीं रुके. उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर गुलबदीन नायब को भी ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ने पर मजबूर कर दिया. नायब ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच आउट हुए.
अफगानिस्तान के खिलाफ कैसी रही कमिंस की गेंदबाजी?
बात करें अफगानिस्तान के खिलाफ पैट कमिंस की गेंदबाजी के बारे में तो उन्होंने टीम के लिए कुल 4 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 7.00 की इकोनॉमी से 28 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. उनके शिकार राशिद खान, करीम जन्नत और गुलबदीन नायब बने.
148 रन बनाने में कामयाब रही अफगानिस्तानऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाने में कामयाब हुई है. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए गुरबाज (60) और इब्राहिम जादरान (51) अच्छे लय में नजर आए. इन दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा, लेकिन अन्य बल्लेबाजों के सहयोग न मिलने से टीम 150 रन के अंदर ही फंस गई.
विपक्षी टीम के लिए जहां कमिंस ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए. वहीं जम्पा ने 2 और स्टोइनिस ने 1 सफलता प्राप्त की.
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने T20 World Cup में पूरी की चौकों की सेंचुरी, टॉप 4 में दूसरा भारतीय कौन?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं