विज्ञापन

SRH vs DC: पैट कमिंस ने रचा इतिहास, दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में पहली गेंद पर ये कारनामा कर मचाई खलबली

Pat Cummins Fourth SRH Bowler With a Wicket on First Ball: कमिंस की यह उपलब्धि SRH की तेज गेंदबाजी की गहराई और उनकी आक्रामक शुरुआत की रणनीति को दिखाती है

SRH vs DC: पैट कमिंस ने रचा इतिहास, दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में पहली गेंद पर ये कारनामा कर मचाई खलबली
Pat Cummins Record for SRH IPL 2025 SRH vs DC

Pat Cummins Fourth SRH Bowler With a Wicket on First Ball: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 55वें मैच में राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हैदराबाद ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी चुनने के फैसले को सही साबित कर दिया और कप्तान पैट कमिंस ने ही करुण नायर को शून्य पर आउट कर इसका शंखनाद किया.

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान पैट कमिंस ने नई गेंद से करिश्मा कर दिखाया. उन्होंने मैच की पहली ही गेंद पर करुण नायर को पवेलियन भेजकर SRH की ओर से एक खास रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया. SRH की ओर से अब तक चार गेंदबाज़ ऐसे रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल में मैच की पहली गेंद पर विकेट हासिल किया है:

आईपीएल मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले SRH गेंदबाज

 जगदीशा सुचित – विराट कोहली (RCB) के खिलाफ, मुंबई, 2022
 भुवनेश्वर कुमार – प्रभसिमरन सिंह (PBKS) के खिलाफ, हैदराबाद, 2023
 मोहम्मद शमी – शेख रशीद (CSK) के खिलाफ, चेन्नई, 2025
 पैट कमिंस – करुण नायर (DC) के खिलाफ, हैदराबाद, 2025

यह उपलब्धि SRH की तेज गेंदबाजी की गहराई और उनकी आक्रामक शुरुआत की रणनीति को दिखाती है. खासकर नई गेंद से विकेट लेने की क्षमता किसी भी टीम के लिए मैच का रुख बदल सकती है और पैट कमिंस ने यह साबित कर दिखाया क्योंकि टीम की मजबूत शुरुआत ने उन्हें पूरे मुकाबले में बढ़त दिलाई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: