विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2023

"चार तेज गेंदबाज होना टीम के लिए शानदार.." भारतीय गेंदबाजी कोच ने विश्व कप के आगाज से पहले ही दे दिया ऐसा बयान

Paras Mhambrey: पारस म्हाम्ब्रे (Paras Mhambrey) ने गुरुवार को कहा कि जसप्रीत बुमराह की वापसी से उनकी तेज गेंदबाजी इकाई मजबूत हुई है और अगले महीने विश्व कप से पहले पूरी तरह से फिट चार तेज गेंदबाज होना टीम के लिए शानदार है

"चार तेज गेंदबाज होना टीम के लिए शानदार.." भारतीय गेंदबाजी कोच ने विश्व कप के आगाज से पहले ही दे दिया ऐसा बयान
Paras Mhambrey का बड़ा ऐलान

Paras Mhambrey: भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे (Paras Mhambrey) ने गुरुवार को कहा कि जसप्रीत बुमराह की वापसी से उनकी तेज गेंदबाजी इकाई मजबूत हुई है और अगले महीने विश्व कप से पहले पूरी तरह से फिट चार तेज गेंदबाज होना टीम के लिए शानदार है. बुमराह ने हाल के आयरलैंड दौरे पर लंबे समय बाद चोट के बाद वापसी की और फिर मौजूदा एशिया कप के दौरान भी अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया. म्हाम्ब्रे ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले भारत के अंतिम ‘सुपर फोर' मैच से पहले कहा, ‘‘हम एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) से ही बुमराह की प्रगति देख रहे हैं और हम उसकी रिपोर्ट से खुश हैं."

उन्होंने कहा, "अब हमारे पास चार बेहतरीन गेंदबाज हैं और ऐसे विकल्प होना हमेशा ही अच्छा होता है. ऐसी समस्या होना अच्छा है" भारत का पहली पसंद का तेज गेंदबाजी आक्रमण बुमराह, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या का है जिससे टीम प्रबंधन को मोहम्मद शमी को बेंच पर बिठाने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है.

म्हाम्ब्रे ने कहा, ":शमी जैसे गेंदबाज को बाहर रखना इतना आसान नहीं है. उसे जितना अनुभव है और उसने देश के लिए जो प्रदर्शन किये हैं, वे शानदार हैं। इस तरह की बातचीत (खिलाड़ी को बाहर रखना) करना कभी भी आसान नहीं होता"

उन्होंने कहा कि यह मुश्किल होता है लेकिन संबंधित खिलाड़ी को स्पष्ट रूप से टीम के फैसले के बारे में बता दिया जाता है. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा, "लेकिन हम खिलाड़ी को इसके बारे में बताने में काफी स्पष्ट रहते हैं। हम जो फैसले लेते हैं, खिलाड़ी इसके बारे में जानते हैं, वे जानते हैं कि यह टीम के फायदे के लिए ही है"

यह भी पढ़ें:

"SL vs PAK: आखिरी गेंद पर जीत और हार के बीच में फंस गया था श्रीलंका, रोंगटे खड़े कर देने वाले मैच में ऐसे पलटी बाजी, Video

म्हाम्ब्रे यह देखकर काफी खुश हैं कि हार्दिक पंड्या ने हाल के समय में बतौर गेंदबाज काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा, "हार्दिक जिस तरह से आगे बढ़ रहा है, मैं उससे बहुत खुश हूं, हम उनका कार्यभार देख रहे हैं और सुनिश्चित कर रहे हैं कि वह फिट रहें.एक बार जब वह 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता है तो वह अलग तरह का गेंदबाज होता है. टीम की पहलू से देखें तो हमारे पास यह एक विकेट चटकाने वाला विकल्प है"

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com