भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में रोमांच का तड़का लगने वाला है. लो स्कोरिंग होने के बावजूद मैच काफी फाइटिंग हो गया है. भारत को जीत के लिए चौथी पारी में 145 का टारगेट मिला था. लेकिन 45 रन के स्कोर तक आते आते भारत के टॉप के 4 बल्लेबाज़ पैवेलियन लौट चुके हैं. जीत के लिए अब टीम इंडिया को 100 रन की दरकार है. खास बात ये है कि बांग्लादेश की टीम मैच में जबरदस्त फाइट करती हुई नज़र आ रही है. के एल राहुल, शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली आउट हो चुके हैं. क्रीज पर अब अक्षर पटेल और तीसरे दिन नाइट वॉचमैन के तौर पर भेजे गए जयदेव उनादकट मौजूद हैं.
बल्लेबाज़ी के लिए अभी ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन को आना है. ऐसे में भारत के लिए बचे हुए 100 रन बनाना ज़्यादा मुश्किल तो नहीं है. लेकिन जिस तरह से चौथे दिन पिच हरकत करने वाली है. उसे देखते हुए बल्लेबाज़ों के लिए चौथी पारी में चेस करना आसान नहीं होगा. उदाहरण के तौर पर बांग्लादेश ने भारत के टॉप 4 बल्लेबाज़ों को पैवेलियन भी भेज दिया है और पूरे फाइटिंग मूड में नज़र आ रही है. अब ये मुकाबला भारत बनाम बांग्लादेश से ज़्यादा बल्लेबाज़ों बनाम गेंदबाज़ों का नज़र आ रहा है. यहां से जीत कौन हासिल करता है. ये देखना काफी दिलचस्प होगा. लेकिन एक बात तो तय है रोमांच का तड़का ज़रूर लगने वाला है.
Pant Powerful batting pic.twitter.com/FbeKZJFL1A
— Shubham Yadav (@OnShubhamYaadav) December 24, 2022
पहली पारी में ऋषभ पंत ने तूफानी अंदाज़ में शानदार बल्लेबाज़ी की थी. वे 93 रन बनाकर आउट हुए. शतक से भले ही वे चूक गए हों लेकिन दूसरी पारी में अब उनसे उम्मीदें और बढ़ गई हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं