विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2022

PakW vs IndW: भारतीय महिला खिलाड़ियों के "सेल्फी शो" ने पाक मीडिया का दिल जीता, video वायरल

इस सेल्फी सेशन से पहले भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 107 रनों के विशाल अंतर से हराकर उन करोड़ों भारतीय फैंस को बहुत ही सुकून दिया, जो पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप में पुरुष टीम की करारी हार के बाद बहुत ही ज्यादा आहत हैं. ये आपस में चर्चा और विमर्श कर खुश हैं कि चलो महिलाओं ने कुछ तो उनके जख्मों पर मरहम लगाया.

PakW vs IndW: भारतीय महिला खिलाड़ियों के "सेल्फी शो" ने पाक मीडिया का दिल जीता, video वायरल
भारतीय महिला खिलाड़ी पाकिस्तानी कप्तान और उनकी बच्ची के साथ
नई दिल्ली:

भारत ने न्यूजीलैंड में खेले रहे वीमेन वर्ल्ड कप में रविवार को खेले गए अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 107 रन से हराकर अपना विजयी अभियान शुरू किया. मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी खुशियां अपने अंदाज में शेयर करते हुए जमकर सेल्फियां भी लीं. पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ भी. लेकिन इस सेल्फी शो का आकर्षण रहीं पाकिस्तानी कप्तान बिसमाह महरूफ और इनकी नवजात बेटी. भारतीय खिलाड़ियों के लिए पाकिस्तानी कप्तान तो मानो प्रेरणा सी बन गयीं और  भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्ताानी मदर-कप्तान-बेटी के साथ जमकर सेल्फियां खींचीं. 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ ऋचा घोष का हवाई कैच, बल्लेबाज के उड़े होश, देखिए VIDEO

सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी पत्रकारों द्वारा पोस्ट की  गयी एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. इस फोटो में भारतीय खिलाड़ियों को महरूफ और उनकी बेटी के साथ तस्वीर खिंचवाते हुए और सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता है. अलग-अलग फोटों भारतीय खिलाड़ियों को नवजात बच्ची को दुलार करते हुए भी देखा जा सकता है. और भारतीय खिलाड़ी इस अदा से जमकर प्रशंसा बटोर रही हैं. 

यह भी पढ़ें: झूलन गोस्वामी ने PAK बैटर को किया 'सरप्राइज', कंफ्यूजन में हो गईं आउट, देखें Video

इस सेल्फी सेशन से पहले भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 107 रनों के विशाल अंतर से हराकर उन करोड़ों भारतीय फैंस को बहुत ही सुकून दिया, जो पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप में पुरुष टीम की करारी हार के बाद बहुत ही ज्यादा आहत हैं. ये आपस में चर्चा और विमर्श कर खुश हैं कि चलो महिलाओं ने कुछ तो उनके जख्मों पर मरहम लगाया. और जब मैच खत्म हुआ, तो फिर से भारतीय खिलाड़ियों की मस्ती का आलम देखने वाला था. दो राय नहीं कि पाकिस्तानन के खिलाफ मिली जीत भारतीय बालाओं को आगे आने वाले मैचों में कॉन्फिडेंस प्रदान करेगी. पाकिस्तान के खिलाफ एक समय भारत खासा मुश्किलमें था, लेकिन स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर न निचले क्रम में पचासे जड़कर भारत को 7 विकेट पर 244 का स्कोर दिला दिया. जवाब में पाकिस्तानी टीम 43 ओवरों में 137 रनों पर ऑलआउट हो गयी. यह पाकिस्तान की भारत के हाथों लगाताार 11वीं हार रही. 

VIFEO: रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: