पाकिस्तानी क्रिकेटर सरफराज अहमद का खुलासा, असुरक्षा के डर से नहीं कह पाया दिल की बात

पाकिस्तानी क्रिकेटर सरफराज अहमद का खुलासा, असुरक्षा के डर से नहीं कह पाया दिल की बात

पिछले कुछ समय से पाकिस्तान की तरफ से सरफराज सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • वकार युनूस के मुख्य कोच रहते सरफराज अपनी दिक्कतों का खुलासा नहीं कर पाए.
  • सरफराज अहमद ने कहा कि उन्हें टीम से बाहर किए जाने का डर रहता है.
  • पाकिस्तान टीम की तरफ से सरफराज अहमद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

पाकिस्तानी क्रिकेटर सरफराज अहमद ने कहा है कि वकार यूनुस के मुख्य कोच रहते हुए वह इसलिए अपनी दिक्कतों का खुलासा नहीं कर पाए, क्योंकि उन्हें टीम से बाहर किए जाने का डर लगा रहता था. सरफराज से उस घटना के बारे में पूछा गया जब वह मुख्य चयनकर्ता के पास गए और उन्होंने उनसे जिम्बाब्वे दौरे के लिए विश्राम नहीं देने का आग्रह किया. उन्होंने स्वीकार किया कि यह सच है. बता दें, पिछले कुछ समय से पाकिस्तान की तरफ से बल्ले से और विकेट के पीछे सरफराज ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है.

इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने जियो सुपर चैनल से कहा, ‘मैं थोड़ा असुरक्षित महसूस कर रहा था क्योंकि अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद जिम्बाब्वे दौरे से पहले आखिरी टी-20 मैच से मुझे बाहर कर दिया गया था और मुझे चिंता थी कि यदि मेरे स्थान पर चुना गया खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है तो फिर क्या होगा.’

सरफराज को याद दिलाया गया कि वह टीम के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तो फिर वह असुरक्षित क्यों महसूस कर रहा था, उन्होंने घुमा फिराकर जवाब दिया. लेकिन जब सरफराज से न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में खेले गए विश्व कप 2015 की घटनाओं के बारे में पूछा गया, जब वकार ने लोगों के दबाव के बावजूद उन्हें पहले चार मैचों में नहीं खिलाया तो उन्होंने उस मामले को अब ज्यादा तवज्जो नहीं देने की कोशिश की. उन्होंने कहा, ‘मैं ज्यादा कहने से डरता हूं. इससे मुझे बाहर किया जा सकता है. मुझे टीम से बाहर किए जाने का डर रहता है क्योंकि कुछ अन्य खिलाड़ियों के साथ जो कुछ हुआ उसका मैं गवाह रहा हूं.’

(इनपुट एजेंसी से भी)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com