
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले को लेकर पूरा देश निराश हैं और गुस्से में हैं तो वहीं, पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भी हमले को लेकर अपनी नाराजगी जताई है. दानिश कनेरिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रिएक्ट किया है. कनेरिया (Pakistani cricketer Danish Kaneria) ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, "पहलगाम में एक और बर्बर हमला हुआ है. बांग्लादेश से बंगाल और कश्मीर तक, एक ही मानसिकता हिंदुओं को निशाना बना रही है. लेकिन जो लोग ‘धर्मनिरपेक्ष' हैं और न्यायपालिका में भरोसा रखते हैं वो इन कायर हमलावरों को ‘उत्पीड़ित अल्पसंख्यक' मानती है. जिन लोगों के परिवार को भी इस हमले में क्षति हुई है उन पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए."
Another brutal attack in Pahalgam. From Bangladesh to Bengal to Kashmir, the same mindset targets Hindus. But 'seculars' and judiciary insist the attackers are 'oppressed minorities.' Victims deserve justice. pic.twitter.com/GtA5WpFjIr
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) April 22, 2025
बता दें हमले में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. हालांकि अभी घायलों या मृतकों की संख्या का आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया है. दानिश कनेरिया पाकिस्तान क्रिकेट टीम से खेलने वाले कुछ हिन्दू खिलाड़ियों में से हैं, दानिश लगातार ऐसी घटनाओं को लेकर रिएक्ट करते रहते हैं.
पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 261 विकेट लेने में सफल रहे. वहीं, वनडे में उनके नाम 18 मैच खेलकर कुल 15 विकेट लेने का कमाल दर्ज है. इसके अलावा कनेरिया ने अपने करियर में 65 टी-20 मैच खेले और कुल 87 विकेट लिए थे.
बता दें कि पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर भारतीय क्रिकेटरों ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है. भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने पोस्ट शेयर कर रिएक्ट किया है, गंभीर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, "मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. इसके लिए जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. भारत हमला करेगा."
Praying for the families of the deceased. Those responsible for this will pay. India will strike. #Pahalgam
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 22, 2025
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं