Pakistan vs India: नसीम के खिलाफ गिल का हुआ यह हाल, तो फैंस ने बनाए ऐसे मजाकिया मीम्स

Pakistan vs India, Asia Cup 2023: शुरुआती ओवरों में शुभमन गिल (Shubman Gll) की एप्रोच फैंस को पसंद नहीं आई

Pakistan vs India: नसीम के खिलाफ गिल का हुआ यह हाल, तो फैंस ने बनाए ऐसे मजाकिया मीम्स

Pakistan vs India: शुभमन गिल का अंदाज फैंस को पसंद नहीं आया

नई दिल्ली:

जारी Asia Cup 2023 में शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग चुनने के बाद दोनों भारतीय ओपनरों रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubhman Gill) कुछ ज्यादा ही डिफेंसिव दिखाई पड़े. और यह समझा भी जा सकता है क्योंकि भारत न केवल लंबे गैप के बाद खेल रहा था, बल्कि उसके बल्लेबाजों के पास मैच प्रैक्टिस भी नहीं थी. और शायद यही वजह रहा कि रोहित शुरुआत में आउट होते-होते बचे, तो शुभमन गिल खासतौर पर नसीम शाह के खिलाफ बहुत ही ज्यादा सहमे-सहमे दिखाई पड़े. और 4.2 ओवर में बारिश के कारण मैच रुकने तक गिल का खाता भी नहीं खुल सका. और इस स्थिति के बाद वह फैंस के निशाने पर आ गए. गिल को लेकर रचनात्मक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक मीम बनाया. यह कोई पाकिस्तानी लगता है

Pak vs Ind, Asia Cup 2023: दोनों टीमों के स्टार कर रहे हैं इन 4 सुपर रिकॉर्डों का पीछा, नजर दौड़ा लें

"मैं विराट का सम्मान करता हूं और...", मैगा मैच से पहले बाबर ने बताया पाकिस्तान का पॉजिटिव पहलू


बात तो सही है

एक मीम यह भी है

बस मजा लीजिए

यह भी देखें ॉ

क्या गजब का मीम है भाई

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com