विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2015

भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार नहीं करे पाकिस्तान : वसीम अकरम

भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार नहीं करे पाकिस्तान : वसीम अकरम
अकरम ने कहा कि भारत-पाक सीरीज दोनों देशों के लिए अच्छा होगा
कराची: भारत और पाकिस्तान के बीच इस महीने प्रस्तावित द्विपक्षीय सीरीज को मंजूरी देने में भारत के विलंब के बावजूद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने पीसीबी को सलाह दी है कि वह अगले साल मार्च-अप्रैल में भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बहिष्कार के बारे में नहीं सोचे।

अकरम ने कराची में एक समारोह में कहा, मैंने महसूस किया है कि भारतीय पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज पर फैसला करने में काफी समय ले रहे हैं, लेकिन अगर यह अभी नहीं होगी तो भी यह जल्द होगी। इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, लेकिन हां, मुझे लगता है भारतीय बोर्ड को भी स्पष्ट जवाब देना चाहिए कि वे खेलना चाहते हैं या नहीं और इस मुद्दे को खत्म करना चाहिए। अकरम ने हालांकि कहा कि पाकिस्तान को किसी भी कारण से टी-20 वर्ल्ड कप के बहिष्कार के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए।

उन्होंने कहा, टी-20 वर्ल्ड कप आईसीसी की प्रतियोगिता है और हमें किसी भी कीमत पर इसमें खेलना चाहिए। अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो दीर्घकाल में हमें नुकसान होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शहरयार खान ने कहा था कि पीसीबी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम को भारत भेजने पर फैसला करने से पहले सरकार से सुरक्षा स्वीकृति मांगेगा।

अकरम ने कहा, टी-20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलने से हमारे खिलाड़ियों और हमारी क्रिकेट पर ही असर पड़ेगा। अगर भारत हमारे साथ नहीं खेलना चाहता तो कोई समस्या नहीं है, हम भी उनसे खेले बिना रह सकते हैं। लेकिन हम खेले या नहीं खेले इससे आतंकवाद की समस्या खत्म नहीं होगी। बाएं हाथ के इस पूर्व महान तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्हें हमेशा भारत में वैसा ही प्यार और सम्मान मिला, जैसा पाकिस्तान के लोग हमेशा सचिन तेंदुलकर को देते हैं।

उन्होंने कहा, अगर हम द्विपक्षीय क्रिकेट खेलते हैं तो यह दोनों देशों के लिए अच्छा होगा। अकरम ने साथ ही सीनियर बल्लेबाज यूनिस खान और राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच वकार यूनिस ने अपील की कि वे बैठकर अपने मतभेद सुलझाएं। यूनिस खान ने भी कराची में एक समारोह में कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज को कैलेंडर में स्थायी जगह मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा, अगर हम अब खेलते हैं तो यह स्थायी रूप से होना चाहिए और प्रयास किए जाने चाहिए कि नियमित मुकाबले हों।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वसीम अकरम, टी20 वर्ल्ड कप 2016, क्रिकेट, पीसीबी, भारत-पाक सीरीज, Wasim Akram, T20 World Cup 2016, Cricket, PCB, India-Pak Series
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com