विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2013

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान टीम में अफरीदी को नहीं मिलेगा मौका : सूत्र

कराची: आक्रामक ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी जून में इंग्लैंड में होने वाले चैंपियंस ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की 15-सदस्यीय राष्ट्रीय टीम में नहीं चुने जाएंगे। सूत्रों ने शुक्रवार को यह दावा किया।

राष्ट्रीय चयन समिति ने अब तक 15-सदस्यीय टीम की घोषणा नहीं की है, लेकिन सूत्रों ने कहा कि अंतिम टीम में अफरीदी को शामिल नहीं किया गया है। एक सूत्र ने कहा, अफरीदी को टीम से बाहर कर दिया गया है, जबकि कामरान अकमल और शोएब मलिक जैसे सीनियर खिलाड़ियों को भी बता दिया गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी में उनके पास टीम में अपनी उपयोगिता साबित करने का अंतिम मौका है।

उन्होंने कहा, अफरीदी को मुख्यत: इसलिए नजरअंदाज किया गया, क्योंकि पिछले कुछ वनडे मैचों में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में वनडे शृंखला में दो अच्छी पारियां खेलीं, लेकिन चयनकर्ताओं को लगता है कि वह एक गेंदबाज के रूप में अपनी मुख्य भूमिका पर खरे नहीं उतर रहे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहिद अफरीदी, पाकिस्तान क्रिकेट टीम, चैंपियंस ट्रॉफी, Shahid Afridi, Pakistan Cricket Team, Champions Trophy