विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2013

पाकिस्तानी खिलाड़ी मानसिक रूप से परेशान हैं : शोएब अख्तर

पाकिस्तानी खिलाड़ी मानसिक रूप से परेशान हैं : शोएब अख्तर
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने देश की क्रिकेट व्यवस्था के खिलाफ कड़ा रवैया जारी रखते हुए कहा कि राष्ट्रीय टीम के अधिकतर खिलाड़ी मानसिक रूप से परेशान हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कराची: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने देश की क्रिकेट व्यवस्था के खिलाफ कड़ा रवैया जारी रखते हुए कहा कि राष्ट्रीय टीम के अधिकतर खिलाड़ी मानसिक रूप से परेशान हैं।

अख्तर ने कहा, अधिकतर खिलाड़ी मैदान पर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है क्यों? क्योंकि वे मानसिक रूप से परेशान हैं। उन्हें कई तरह के डर हैं। उस डर को हटाना होगा और यह कोच का काम है। कोच का काम खेल सिखाना नहीं है।

शोएब अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट अभी 'अंधकार युग' से गुजर रहा है। अख्तर ने चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के लचर प्रदर्शन के बाद यह कड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि खराब कोचिंग के कारण बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और पाकिस्तानी टीम को नए कोच की जरूरत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान क्रिकेट टीम, शोएब अख्तर, चैंपियंस ट्रॉफी, पीसीबी, Pakistan Cricket Team, Shoaib Akhtar, ICC Champions Trophy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com