इस्लामाबाद:
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान मांसपेशी में चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ आगामी घरेलू शृंखला नहीं खेल सकेंगे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि इरफान को कम से कम चार सप्ताह तक आराम की सलाह दी गई है ताकि वह चोट से पूरी तरह उबर सके। उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात में शृंखला के दौरान चोट लगी थी।
एक अधिकारी ने कहा, इरफान 11 दिसंबर से शुरू हो रही शृंखला नहीं खेल सकेंगे, क्योंकि उन्हें ठीक होने में समय लगेगा। उन्होंने कहा, इरफान की देख-रेख हमारे डॉक्टर कर रहे हैं, लेकिन उसे अगले चार सप्ताह आराम करना होगा। पूर्व कप्तान शोएब मलिक और बाएं हाथ के स्पिनर जुल्फिकार बाबर अपनी उंगली की चोटों से उबर चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं