हम्बनटोटा:
ऑल राउंडर शाहिद अफरीदी के 33 गेंद में नाबाद 52 रन से पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे और अंतिम ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में छह विकेट पर 122 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया।
पाकिस्तानी टीम 41 रन पर चार विकेट गंवाकर जूझ रही थी लेकिन इसके बाद अफरीदी ने संभलकर खेलते हुए पांचवें विकेट के लिए शोएब मलिक के साथ 68 रन की साझेदारी निभाई। मलिक ने लेग स्पिनर कौशल लोकुराच्चि के ओवर में लगातार तीन चौके लगाकर 27 गेंद की पारी में 26 रन बनाए।
अफरीदी आज के मैच के साथ ही 50 ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने अपने चौथे अर्द्धशतक में पांच चौके और एक छक्का लगाया।
श्रीलंका की ओर से लोकुराच्चि ने अपने निर्धारित चार ओवर में शुरू के चार में से दो विकेट कप्तान मोहम्मद हफीज (24) और उमर अकमल (पांच) हासिल किए।
तेज गेंदबाज नुआन कुलाशेखरा सबसे प्रभावशाली गेंदबाज रहे जिन्होंने चार ओवर में 13 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
श्रीलंका ने शुक्रवार को पहले ट्वेंटी-20 मैच में 37 रन से जीत दर्ज की थी और 1-0 से बढ़त बनाए है। कप्तान महेला जयवर्धने और तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को इस मैच में आराम दिया गया है जिनकी जगह इसुरू उदाना और चामरा कापूगेदारा को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है। ऑल रांउडर एंजेलो मैथ्यूज टीम की अगुवाई कर रहे हैं।
पाकिस्तानी टीम 41 रन पर चार विकेट गंवाकर जूझ रही थी लेकिन इसके बाद अफरीदी ने संभलकर खेलते हुए पांचवें विकेट के लिए शोएब मलिक के साथ 68 रन की साझेदारी निभाई। मलिक ने लेग स्पिनर कौशल लोकुराच्चि के ओवर में लगातार तीन चौके लगाकर 27 गेंद की पारी में 26 रन बनाए।
अफरीदी आज के मैच के साथ ही 50 ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने अपने चौथे अर्द्धशतक में पांच चौके और एक छक्का लगाया।
श्रीलंका की ओर से लोकुराच्चि ने अपने निर्धारित चार ओवर में शुरू के चार में से दो विकेट कप्तान मोहम्मद हफीज (24) और उमर अकमल (पांच) हासिल किए।
तेज गेंदबाज नुआन कुलाशेखरा सबसे प्रभावशाली गेंदबाज रहे जिन्होंने चार ओवर में 13 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
श्रीलंका ने शुक्रवार को पहले ट्वेंटी-20 मैच में 37 रन से जीत दर्ज की थी और 1-0 से बढ़त बनाए है। कप्तान महेला जयवर्धने और तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को इस मैच में आराम दिया गया है जिनकी जगह इसुरू उदाना और चामरा कापूगेदारा को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है। ऑल रांउडर एंजेलो मैथ्यूज टीम की अगुवाई कर रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं