
टीम में चुने जाने के बावजूद आमिर अब तक खिलाड़ियों के साथ शामिल नहीं हो पाए हैं (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अपने पहले बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं आमिर
अब तक पाकिस्तान की टीम में शामिल नहीं हो पाए हैं
सीरीज के जरिये इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रही पाक टीम
यह भी पढ़ें : मो.आमिर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की तारीफ, खुश हुए भारतीय फैंस
इन मैचों के लिए आमिर को पाकिस्तान की 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था. हालांकि, वह अपनी टीम के साथ शामिल नहीं हो पाए हैं. उल्लेखनीय है कि विश्व एकादश सीरीज के जरिए पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है.
वीडियो : चैंपियंस ट्रॉफी पर पाकिस्तान का कब्जा
वर्ष 2009 में श्रीलंका टीम की बस पर हुए हमले के बाद से पाकिस्तान में किसी भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच आयोजन को प्रतिबंधित कर दिया गया था. विश्व एकादश सीरीज अगर सफल रूप से आयोजित हुई, तो आमिर के पास अपने घरेलू मैदान पर अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने का अवसर होगा, क्योंकि अक्टूबर में श्रीलंका की टीम तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी. इसके साथ ही, नवम्बर में वेस्टइंडीज की टीम भी तीन टी-20 मैचों के लिए पाकिस्तान का दौरा कर सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं