विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2016

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान हनीफ मोहम्मद की हालत नाजुक

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान हनीफ मोहम्मद की हालत नाजुक
सचिन तेंदुलकर के साथ हनीफ मोहम्मद का फाइल फोटो
कराची: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हनीफ मोहम्मद की हालत नाजुक है। उन्हें यहां के आगा खान अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनके बेटे और टेस्ट खिलाड़ी शोएब मोहम्मद ने कहा कि उनके पिता की हालत रविवार से बिगड़ गई है। हनीफ को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद पिछले महीने के आखिर में अस्पताल में भर्ती किया गया था।

शोएब ने कहा, ''वह इस समय वेंटिलेटर पर हैं और आईसीयू में है।'' उन्होंने कहा, ''फेफड़े के कैंसर के कारण उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है।''

अपने बल्लेबाजी कौशल के कारण लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर 81 साल के हनीफ को 2013 में यह बीमारी हुई थी और वह ऑपरेशन एवं इलाज के लिए लंदन गए थे। वह ठीक होकर लौटे थे। लेकिन शोएब ने कहा कि समय के साथ कैंसर फैल गया।

हनीफ 1954-55 में भारत का दौरा करने वाली पहली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के सदस्य थे और देश के लिए उन्होंने 55 टेस्ट मैच खेले। उन्होंने 1957-58 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 337 रनों की यादगार पारी खेली थी।



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हनीफ मोहम्मद, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम, पाकिस्‍तानी क्रिकेटर हनीफ मोहम्‍मद, शोएब मोहम्मद, Hanif Mohammad, Pakistan Cricket Team, Pakistan Cricketer Hanif Mohammad, Shoaib Mohammad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com