विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2016

PAKvsNZ:आखिरी 8 विकेट 49 रन पर गंवाकर पाकिस्‍तान हारा, न्‍यूजीलैंड ने सीरीज में 'क्‍लीन स्‍वीप' किया

PAKvsNZ:आखिरी 8 विकेट 49 रन पर गंवाकर पाकिस्‍तान हारा, न्‍यूजीलैंड ने सीरीज में 'क्‍लीन स्‍वीप' किया
आठ विकेट लेने वाले टिम साउदी मैन ऑफ द मैच रहे
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्‍तान को जीत के लिए मिला था 369 रन का लक्ष्‍य
चायकाल तक एक विकेट पर बना लिए थे 158 रन
समी असलम के आउट होते ही विकेट धड़ाधड़ गिरने लगे
हैमिल्टन: न्यूजीलैंड ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के नाटकीय आखिरी सत्र में 9 विकेट लेकर पाकिस्तान को 130 रन से हराकर सीरीज 2-0 से जीत ली जो 1985 के बाद टेस्ट सीरीज में उसकी पाकिस्तान पर पहली जीत है. पाकिस्तान को दूसरी पारी में जीत के लिए 369 रन का लक्ष्य मिला था और चाय तक उसने एक विकेट पर 158 रन बना लिए थे. इसके बाद टिम साउदी ने समी असलम (91) को पवेलियन भेजा.

असलम के आउट होने के बाद से पाकिस्तान के आखिरी आठ विकेट 20 ओवर में 49 रन के स्कोर पर गिर गए. नील वेगनेर ने आखिरी तीन विकेट छह गेंद के भीतर बिना कोई रन दिए ले लिए. न्यूजीलैंड ने क्राइस्टचर्च में पहला टेस्ट जीता था. अब पाकिस्तान विश्व रैंकिंग में दूसरे से चौथे स्थान पर खिसक जाएगा जबकि न्यूजीलैंड सातवें स्थान पर बना रहेगा.

आखिरी दिन चाय के बाद पाकिस्तान को 204 गेंद में 211 रन बनाने थे. सलामी बल्लेबाज अजहर अली  (161 गेंद में 58 ) और असलम (238 गेंद में 91 रन) ने चौथी पारी में पाकिस्तान के लिये पहले विकेट की रिकॉर्ड 131 रन की साझेदारी की लेकिन इसमें 60 ओवर भी खपा दिए. अजहर को मिशेल सेंटनेर ने आउट किया जबकि बाबर आजम चाय के बाद चौथी गेंद पर इसी अंदाज में रवाना हुए. सरफराज अहमद 19 रन बनाकर रन आउट हुए वहीं अनुभवी यूनुस खान को साउदी ने 11 के स्कोर पर पगबाधा आउट किया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्‍तानvsन्‍यूजीलैंड, दूसरा टेस्‍ट, जीत, क्‍लीन स्‍वीप, PAKvsNZ, Second Test, Win, Clean Sweep