
आठ विकेट लेने वाले टिम साउदी मैन ऑफ द मैच रहे
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान को जीत के लिए मिला था 369 रन का लक्ष्य
चायकाल तक एक विकेट पर बना लिए थे 158 रन
समी असलम के आउट होते ही विकेट धड़ाधड़ गिरने लगे
असलम के आउट होने के बाद से पाकिस्तान के आखिरी आठ विकेट 20 ओवर में 49 रन के स्कोर पर गिर गए. नील वेगनेर ने आखिरी तीन विकेट छह गेंद के भीतर बिना कोई रन दिए ले लिए. न्यूजीलैंड ने क्राइस्टचर्च में पहला टेस्ट जीता था. अब पाकिस्तान विश्व रैंकिंग में दूसरे से चौथे स्थान पर खिसक जाएगा जबकि न्यूजीलैंड सातवें स्थान पर बना रहेगा.
आखिरी दिन चाय के बाद पाकिस्तान को 204 गेंद में 211 रन बनाने थे. सलामी बल्लेबाज अजहर अली (161 गेंद में 58 ) और असलम (238 गेंद में 91 रन) ने चौथी पारी में पाकिस्तान के लिये पहले विकेट की रिकॉर्ड 131 रन की साझेदारी की लेकिन इसमें 60 ओवर भी खपा दिए. अजहर को मिशेल सेंटनेर ने आउट किया जबकि बाबर आजम चाय के बाद चौथी गेंद पर इसी अंदाज में रवाना हुए. सरफराज अहमद 19 रन बनाकर रन आउट हुए वहीं अनुभवी यूनुस खान को साउदी ने 11 के स्कोर पर पगबाधा आउट किया.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं