शाहजेब हसन पाकिस्तान के लिए तीन वनडे और 10 टी20 मैच खेल चुके है (AFP फोटो)
लाहौर:
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में शामिल होने के कारण बल्लेबाज शाहजेब हसन पर एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. पिछले साल हुए पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के दौरान हसन पर स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा था. शाहजेब हसन पाकिस्तान के लिए तीन वनडे और 10 टी20 मैच खेल चुके है. तीन वनडे मैचों में उन्होंने 33.33 के औसत से 100 और 10 टी20 मैचों में 11.60 के औसत से 116 रन बनाए थे. टी20 में 50 और वनउे में 35 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा था.
यह भी पढ़ें: दर्शकों के लिए तरस रहा पाकिस्तान सुपर लीग, भारतीय फैंस ने यूं ली चुटकी....
शाहजेब हसन ने आचार संहिता के नियम 2.4.4 और 2.4.5 का उल्लंघन किया, उन्हें फिक्सिंग की जानकारी का छिपाने को दोषी पाया गया है. शाहजेब को पीसीबी द्वारा पिछले वर्ष 18 मार्च को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था और उन पर लगाए गए प्रतिबंध को समाप्त होने में अब 3 सप्ताह से भी कम समय रह गया है. इसके साथ ही उन पर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. पीसीबी के कानूनी सलाहकार तफाजुल रिजवी ने संवाददाताओं से कहा, "उनका पर लगा प्रतिबंध 17 मार्च को हट सकता है, लेकिन याद रखें कि भ्रष्टाचार विरोधी नियमों के अनुसार, आपको पुनसुर्धार की प्रक्रिया के माध्यम से गुरजना होता है. पुनर्वास की दिशा में पहला कदम अपराध की स्वीकृति है. यदि वह स्वीकार नहीं करता कि वह दोषी था, तो उसके पुनर्वास प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकती."
वीडियो: IPL स्पॉट फिक्सिंग में श्रीसंत, चंडिला, अंकित को कोर्ट ने बरी किया
शाहजेब PSL स्पॉट फिक्सिंग मामले में निलंबित होने वाले छठे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले शार्जील खान (5 वर्ष), खालिद लतीफ (5 वर्ष), नासिर जमशेद (1 वर्ष), मोहम्मद इरफान (1 वर्ष) और मोहम्मद नवाज (2 महीने) पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है. (इनपुट: एजेंसी)
यह भी पढ़ें: दर्शकों के लिए तरस रहा पाकिस्तान सुपर लीग, भारतीय फैंस ने यूं ली चुटकी....
शाहजेब हसन ने आचार संहिता के नियम 2.4.4 और 2.4.5 का उल्लंघन किया, उन्हें फिक्सिंग की जानकारी का छिपाने को दोषी पाया गया है. शाहजेब को पीसीबी द्वारा पिछले वर्ष 18 मार्च को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था और उन पर लगाए गए प्रतिबंध को समाप्त होने में अब 3 सप्ताह से भी कम समय रह गया है. इसके साथ ही उन पर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. पीसीबी के कानूनी सलाहकार तफाजुल रिजवी ने संवाददाताओं से कहा, "उनका पर लगा प्रतिबंध 17 मार्च को हट सकता है, लेकिन याद रखें कि भ्रष्टाचार विरोधी नियमों के अनुसार, आपको पुनसुर्धार की प्रक्रिया के माध्यम से गुरजना होता है. पुनर्वास की दिशा में पहला कदम अपराध की स्वीकृति है. यदि वह स्वीकार नहीं करता कि वह दोषी था, तो उसके पुनर्वास प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकती."
वीडियो: IPL स्पॉट फिक्सिंग में श्रीसंत, चंडिला, अंकित को कोर्ट ने बरी किया
शाहजेब PSL स्पॉट फिक्सिंग मामले में निलंबित होने वाले छठे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले शार्जील खान (5 वर्ष), खालिद लतीफ (5 वर्ष), नासिर जमशेद (1 वर्ष), मोहम्मद इरफान (1 वर्ष) और मोहम्मद नवाज (2 महीने) पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है. (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं