
नासिर जमशेद.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पीएसएल में नासिर जमशेद पर लगे फिक्सिंग के आरोप
पीसीबी की जांच रिपोर्ट में नासिर जमशेद पाए गए मुख्य आरोपी
राष्ट्रीय अपराध एजेंसी से और सबूत मिलने का इंतजार कर रहा है
पीसीएल में फिक्सिंग मामले में फंसे एक और खिलाड़ी खालिद लतीफ और जमशेद के कुल आठ वॉहटसऐप वॉयस नोट मीडिया में सामने आए हैं.
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने जमशेद के हवाले से लिखा है, "उनका दावा है कि उनके पास मेरे खिलाफ वॉहट्सऐप वॉयस मैसेज हैं जिसमें मैं कोड वर्ड में स्पॉट फिक्सिंग की बात कर रहा हूं. लेकिन, मैं हकीकत में उन संदेशों में बल्लों को बेचने का जिक्र कर रहा हूं. इसमें किसी तरह की कोड भाषा नहीं है."
उन्होंने कहा, "मैं काफी वर्षो से सीए के बल्ले बेचता आ रहा हूं जिसका 10 फीसदी कमीशन मुझे मिलता है. इसमें कोई छुपाने वाली बात नहीं है. ऐसा करने की मेरे पास मंजूरी है. जब मैंने वो कथित सबूत देखे तो मैं काफी जोर से हंसा. वे छिछले और हास्यास्पद हैं."
पीसीबी ने हालांकि कहा है कि उसके पास सिर्फ यही एक सबूत नासिर जमशेद के खिलाफ नहीं है. बोर्ड ने कहा है कि उसके पास कुछ खिलाड़ियों के बयान हैं, जो नासिर के खिलाफ जाते हैं. साथ ही एनसीए द्वारा हासिल की गई जानकारी है. उसका कहना है कि अगर एनसीए अपनी जांच में नासिर को क्लीन चिट दे देती है तो भी उसके पास नासिर के खिलाफ काफी सबूत हैं.
ईएसपीनक्रिकइंफो ने पीसीबी के एक अधिकारी के हवाले से लिखा है, "भ्रष्टाचार मामले की जांच अभी लंबित है. हमने अतिरिक्त भ्रष्टाचार के आरोपों को लगाने का अधिकार अभी तक बचा के रखा है. हम उचित समय पर इसे लगाएंगे."
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं