खेल के मैदान पर सभी टीमों के बीच कड़ी प्रतिद्वंदिता होती है लेकिन मैदान के बाहर ये सभी खिलाड़ी आपस में एक-दुसरे का पूरा सम्मान करते हैं. अलग-अलग देशों के क्रिकेटरों के बीच हमें दोस्ती के कई किस्से सुनने को मिलते हैं. ऐसा हमने भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK), पाकिस्तान-अफगानिस्तान (PAK vs AFG), भारत-ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के मशहूर खिलाड़ियों के बीच देखा है, जबकि इन टीमों को चीर प्रतिद्वंदी माना जाता है. इसके अलावा क्रिकेट को जैंटलमैंस गेम भी कहा जाता है और खिलाड़ी भी इसी गरिमा बनाए रखने का पूरा प्रयास करते हैं.
UAE में 27 अगस्त से एशिया कप (Asia Cup 2022) की शुरुआत होने जा रही है. इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 6 टीमों के खिलाड़ी अब वहां पहुंच चुके हैं और तैयारी शुरु कर दी है. इसी सिलसिले में एक प्रैक्टिस सेशन के दौरान अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाड़ियों की मुलाकात हुई. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बुधवार को उनके भेंट की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं.
🫂🤝
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 24, 2022
Pakistan and Afghanistan players exchange greetings in Dubai ahead of the #AsiaCup2022 🇵🇰🇦🇫#BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/qd3wwceNq1
Pakistan and Afghanistan players praying together. The most beautiful video on internet today. Masha Allah ❤️ #INDvPAK #AsiaCup pic.twitter.com/6a3wcC6POE
— Noyan Khan (@Irr_Baye) August 24, 2022
Pakistan and Afghanistan players praying together<3#AsiaCup2022 pic.twitter.com/RHdCUsgxlu
— Shanzay 🇵🇰//Aruba👑ka Birthday 🎂🎉♥️ (@Let_go_move_on) August 24, 2022
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने मिलकर खुशी से एक दूसरे को गले लगाया और बातचीत भी की. इनमें राशिद खान (Rashid Khan), मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) और शाहिन अफरीदी (Shaheen Afridi) प्रमुख नाम थे. ट्रेनिंग के दौरान वहां मौजूद दोनों देशों के खिलाड़ियों ने एक साथ प्रार्थना की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और खूब पसंद किया जा रहा है.
एशिया कप (Asia Cup 2022) में अफगानिस्तान का पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ 27 अगस्त को होगा, जबकि पाकिस्तान अपना पहला मैच उसके अगले दिन भारत के खिलाफ दुबई में खेलेगा.
* Asia Cup: आक्रामक अंदाज में नजर आए विराट कोहली, प्रैक्टिस सेशन में दिए वापसी के संकेत- Video
* विस्फोटक बाबर से लेकर संघर्ष करते विराट : Asia Cup में इन टॉप 5 स्टार्स पर होगी सबकी नजर
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं