मैच में पाकिस्तान की टीम ने 82 रन से जीत हासिल की (© Twitter)
कराची:
मध्य क्रम के बल्लेबाज बाबर आजम के नाबाद 97 और हुसैन तलत के 63 रनों की बदौलत पाकिस्तान ने यहां दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को बेहद आसानी से 82 रनों से पराजित कर दिया. कराची में खेले गए इस वनडे में पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर्स में टी20 इंटरनेशनल का अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया. पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 205 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और बाद में वेस्टइंडीज को 19.2 ओवर में महज 123 रन र समेट दिया. बाबर को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.
वीडियो: गावस्कर ने कुलदीप और चहल को बताया निडर गेंदबाज
जवाब में खेलते हुए इंडीज टीम नियमित अंतराल में विकेट गंवाती रही और 19.2 ओवर में 123 रन पर ढेर हो गई. चाडविक वाल्टन (40 रन, 29 गेंद, पांच चौके और दो छक्के) ही कुछ संघर्ष कर पाए. पाकिस्तान के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने तीन विकेट लिए. शादाब खान और हुसैन तलत ने दो-दो विकेट लिए. (इनपुट: एजेंसी)
नेशनल स्टेडियम पर हुए इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया. बाबर और हुसैन तलत की अर्धशतकीय पारियों की मदद से पाकिस्तान ने 203 रन बनाए. बाबर आजम ने अपनी पारी में 58 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और एक छक्का जमाया. दूसरी ओर हुसैन तलत ने 41 गेंदों की अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया. पाकिस्तान के लिए आउट होने वाले बल्लेबाज फखर जमां (6), हुसैन तलत (63)और आसिफ अली (14) रहे. बाबर आजम (97) के साथ शोएब मलिक 17 रन बनाकर नाबाद रहे.Babar Azam is the Man of the Match for his outstanding innings#PAKvWI #ApnaKhelApneGhar pic.twitter.com/DLHAT5BIvu
— PCB Official (@TheRealPCB) April 2, 2018
वीडियो: गावस्कर ने कुलदीप और चहल को बताया निडर गेंदबाज
जवाब में खेलते हुए इंडीज टीम नियमित अंतराल में विकेट गंवाती रही और 19.2 ओवर में 123 रन पर ढेर हो गई. चाडविक वाल्टन (40 रन, 29 गेंद, पांच चौके और दो छक्के) ही कुछ संघर्ष कर पाए. पाकिस्तान के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने तीन विकेट लिए. शादाब खान और हुसैन तलत ने दो-दो विकेट लिए. (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं