विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2018

PAK vs NZ: इस कारण पीसीबी की ट्रॉफी आयी ट्रोलर्स के निशाने पर, जमकर उड़ा मजाक

वैसे इसमें दो राय नहीं कि पीसीबी को जो प्रायोजक मिल रहे हैं,  वास्तव में उनके नाम अजीबोगरीब ही हैं. और अब जब ऐसे नाम होंगे, तो भाई लोगों सोशल मीडिया के निशाने से बचना तो असंभव सरीखा है

PAK vs NZ: इस कारण पीसीबी की ट्रॉफी आयी ट्रोलर्स के निशाने पर, जमकर उड़ा मजाक
PAK v NZ : ओए होए कप का अनावरण करते पाकिस्तानी और न्यूजीलैंड के कप्तान
  • ट्रॉफी का अजब नाम, गजब नाम !
  • नाम में क्या रखा है, खेल देखो यारों !
  • यह पीसीबी भी करे, तो क्या करे!!
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अबुधाबी:

पिछले महीने की ही बात है, जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई टी-20 सीरीज के लिए ट्रॉफी का अनावरण किया था, तो सोशल मीडिया पर इसका जमकर मजाक बना था. वजह था इस ट्रॉफी का नाम था 'बिस्किट ट्रॉफी'. इस पर क्रिकेटप्रेमियों के चटखारे फीके भी नहीं पड़े थे कि अब न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हुई टेस्ट सीरीज की ट्रॉफी के नाम का मजाक उड़ रहा है. इस टेस्ट सीरीज की ट्रॉफी का नाम 'ओए होए कप 2018' है. दोनों देशों के बीच शुक्रवार से शुरू हुए पहले टेस्ट (मैच रिपोर्ट) से पहले दिन वीरवार को ओए होए कप 2018 ट्रॉफी का अनावरण किया गया था. 

यह भी पढ़ें:  VIDEO: सुनिए की धोनी को टी-20 टीम से बाहर किए जाने पर क्रिकेट पंडितों ने क्या कहा

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com