New Zealand Vs Pakistan: कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) के चौथे दोहरे शतक तथा हेनरी निकोल्स (Henry Nicholls) और डेरेल मिचेल (Daryl Mitchell) की उम्दा पारियों से न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 659 रन पर समाप्त घोषित करके पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 362 रन की मजबूत बढ़त हासिल की. केन विलियमसन (Kane Williamson) ने 238 रन बनाये जिसके लिये उन्होंने 364 गेंदें खेली तथा 28 चौके लगाये. आउट होने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने उनको बधाई दी और पास आकर उनको शुभकामनाएं दीं. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
डबल सेंचुरी जड़ने के बाद केन विलियमसन ने तेज खेलना शुरू कर दिया. उन्होंने फिर फटाफट 38 रन जोड़े और फहीम अशरफ की गेंद पर वो आउट हो गए. आउट होने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने शानदार जेश्चर दिखाया. पाक खिलाड़ी उनके पास आए और उनको शुभकामनाएं दीं.
देखें Video:
Graceful. Greatness. Kane Williamson #NZvPAK #InsideEdge pic.twitter.com/kIDeSkJDOD
— Spark Sport (@sparknzsport) January 5, 2021
A gesture of class from Pakistan's players after Kane Williamson's wicket ???? #NZvPAK pic.twitter.com/YO1Nu9GkSy
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 5, 2021
उन्होंने हेनरी निकोल्स (157) के साथ चौथे विकेट के लिये 369 रन जोड़े जो न्यूजीलैंड की तरफ से नया रिकार्ड है. यह न्यूजीलैंड के लिये किसी भी विकेट के लिये तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. मोहम्मद अब्बास ने निकोल्स को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी जिसके बाद विलियमसन ने डेरेल मिचेल (नाबाद 102) के साथ छठे विकेट के लिये 133 रन जोड़े.
विलियमसन की पारी का अंत चाय के विश्राम से ठीक पहले हुआ जब फहीम अशरफ पर लगाया गया उनका ढीला शॉट शान मसूद ने कैच में बदला. निकोल्स ने अपनी पारी में 291 गेंदें खेली तथा 18 चौके और एक छक्का लगाया.
मिचेल ने अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया जिसके बाद न्यूजीलैंड ने पारी समाप्त घोषित कर दी. मिचेल ने काइल जेमीसन (नाबाद 30) के साथ 74 रन की अटूट साझेदारी की. मिचेल की 112 गेंद की पारी में आठ चौके और दो छक्के शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं