जारी World Cup 2023 में हालिया समय में लगातार चार मैच गंवाकर करीब-करीब टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी पाकिस्तान ने शनिवार को न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस नियम से 21 रन से मात देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए खुद के लिए सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा है. पाकिस्तान जीत के लिए 402 रन का पीछा कर रहा था, लेकिन बारिश से व्यवधान ने जब उसका लक्ष्य 41 ओवर में 323 रन किया, तो यहां से उसे जीत के लिए 19.3 ओवरों में 182 रन और बनाने थे. इस स्टेज तक यूं तो लेफ्टी फखर जमां (Fakhar Zaman) खासी बमबारी कर चुके थे, लेकिन यहां से उन्होंने अपने हमले के स्तर को और ऊंचा कर दिया. जाहिर है कि सेमीफाइनल की होड़ में बने रहने के लिए उसे तय ओवरों में लक्ष्य हासिल करना था, तो फखर (Fakhar Zaman's Record) ने सोढ़ी के फेंके 25वें ओवर में तीन छक्के जड़े.
कुल मिलाकर फखर जमां ने 81 गेंदों पर खेली 126 रन की पारी के 66 रन 11 शॉटों, मतलब 11 छक्कों से बटोरे. और इन 11 गेंदों पर खेली बवाली क्रिकेट ने बड़ा अंतर पैदा करते हुए न्यूजीलैंड को 21 रन से डूबोने में बहुत ही बड़ा अंतर पैदा किया. और इसके पीछे फखर जमां के 11 गेंदों पर 11 छक्कों ने कमाल करने का काम किया. और इसी के साथ ही फखर पाकिस्तान क्रिकेट में वनडे इतिहास में किसी एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में शाहिद आफरीदी का रिकॉर्ड बराबर कर लिया.
मतलब अब फखर पाकिस्तान वनडे इतिहास में आफरीदी के साथ इस रिकॉर्ड के लिहाज से संयुक्त रूप से टॉप पर पहुंच गए हैं. वैसे आपको बता दें कि जब वनडे में पाकिस्तान के लिए किसी एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने में शीर्ष चार बल्लेबाजों का नाम आता है, तो इसमें फखर ने दो बार यह कारनामा किया है. पिछली बार उन्होंने एक मैच में दस छक्के जड़े थे. पूरी डिटेल जानें
छक्के बल्लेबाज बनाम जगह
11 फखर जमां न्यूजीलैंड बेंगलुरु (2022)
11 आफरीदी श्रीलंका नैरोबी (1996)
10 अब्दुल रज्जाक द. अफ्रीका अबुधाबी (2010)
10 फखर जमां द. अफ्रीका जोहानिसबर्ग (2021)
इस अंदाज से इस पाकिस्तानी ओपनर ने दिखा दिया कि वह आज के समय में वनडे में किसी सिक्सर किंग से कम नहीं हैं. लेफ्टी जमां ने ऐसे-लंबे-लंबे छक्के जड़े कि देखने वालों ने दांत तले उंगली दबा ली.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं