विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2023

Babar Azam: "हमें पता था कि...", जीत के बाद बाबर आज़म के ट्वीट ने मचाई खलबली, सेमीफाइनल को लेकर कह दी बड़ी बात

Babar Azam on Win Over NZ: पाकिस्तान के अब आठ मैचों में आठ अंक हो गये हैं जो न्यूजीलैंड के बराबर हैं. आस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के भी आठ आठ अंक हैं लेकिन, नेट रन रेट के हिसाब से आस्ट्रेलिया (0.970) तीसरे और न्यूजीलैंड (0.398) चौथे स्थान पर है.

Babar Azam: "हमें पता था कि...", जीत के बाद बाबर आज़म के ट्वीट ने मचाई खलबली, सेमीफाइनल को लेकर कह दी बड़ी बात
Babar Azam on Pakistan Win vs NZ

Babar Azam on Win vs New Zealand:  पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज फखर जमां (Fakhar Zaman Century vs NZ) (नाबाद 126 रन) के तूफानी शतक की बदौलत शनिवार को यहां बारिश से प्रभावित विश्व कप मैच में न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस पद्धति (Pakistan Win by DLS) से 21 रन से हराकर अपनी सेमीफाइनल (Pakistan WC 2023 Semi Final Scenario) उम्मीद कायम रखी. न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra Century) (108 रन) के शतक और कप्तान केन विलियमसन (Ken Williamson) (95 रन) के अर्धशतक से छह विकेट पर 401 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

सेमीफाइनल की उम्मीदों पर बाबर आज़म ने कहा 

जब हम ड्रेसिंग रूम में आये तो बस संदेश दिया कि हमें अच्छी साझेदारियों की जरूरत है. फखर (Babar Azam on Fakhar Zaman Century) से कहा कि अगर वह 15 ओवर खेलें तो हम आगे रहेंगे. मन ही मन हम जानते थे कि बारिश आने वाली है. पूरा श्रेय फखर को जाता है. हमें पता था कि छोटी बाउंड्री है और हमने इसका इस्तेमाल किया. हम सिर्फ 100 फीसदी देने की कोशिश कर रहे हैं, हम बस मैच दर मैच आगे बढ़ रहे हैं.

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को बार बार हुई बारिश के कारण 41 ओवर में 342 रन का संशोधित लक्ष्य मिला लेकिन फिर बारिश आ गयी। तब तक पाकिस्तान ने 25.3 ओवर में एक विकेट गंवाकर 200 रन बना लिये थे. उसके लिए तब जमां 126 रन (81 गेंद, 11 छक्के, आठ चौके) और कप्तान बाबर आजम नाबाद 66 रन (63 गेंद, छह चौके, दो छक्के) बनाकर खेल रहे थे. पाकिस्तान डीएलएस स्कोर के हिसाब से 21 रन से आगे चल रहा था जिससे उसने दो जरूरी अंक हासिल किये. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
PAK vs ENG: पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन का हुआ ऐलान, पूर्व कप्तान को नहीं मिली जगह
Babar Azam: "हमें पता था कि...", जीत के बाद बाबर आज़म के ट्वीट ने मचाई खलबली, सेमीफाइनल को लेकर कह दी बड़ी बात
Zaheer Khan reveals his Fab 4 among the current fast bowlers in Test cricket
Next Article
जहीर खान ने चुना टेस्ट क्रिकेट के 'फैब फोर' तेज गेंदबाज, इन खिलाड़ियों को दी जगह, खतरनाक बॉलर बाहर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com