पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रावलपिंडी (Rawalpindi) में खेले जा रहे पहले टेस्ट में इंग्लिश बल्लेबाजों के कहर की चर्चा पूरे क्रिकेट जगत में जोर-शोर से हो रही है. यह सही है कि पिच को लेकर तमाम पंडितों में गुस्सा है, लेकिन यह तो सच है ही कि जैसा कत्लेआम अंग्रेज बल्लेबाजों ने मचाया, उससे तो यही लगा कि मानो अंग्रेज बल्लेबाज टेस्ट नहीं, बल्कि वनडे खेल रहे थे. पहले दिन वीरवार को तूफानी शतक बनाने वाले हैरी ब्रूक (Harry Brook's big record) के बल्ले का तूफानी अंदाज दूसरे दिन भी जारी रहा और उन्होंने शुक्रवार को वह कर डाला, जो उनसे पहले करीब 145 साल के टेस्ट इतिहास में कोई भी इंग्लैंड का बल्लेबाज नहीं कर सका. वास्तव में ब्रूक (Harry Brook) ने महज दो दिन में ही "डबल धमाका" कर डाला. हैरी ब्रूक ने आउट होने से पहले 116 गेंदों पर 19 चौकों और 5 छक्कों से 153 रन की पारी खेली, लेकिन आउट होने से पहले ही वह पारी का डबल धमाका पूरा कर चुके थे.
Six fours in an over for Harry Brook to Saud Shakeel #PAKvENG #PAKvsEng #PakistanCricket
— Cricket.Social (@_cricketsocial) December 1, 2022
pic.twitter.com/YgzKXyzfvn
डबल धमाके की बात करेंगे, लेकिन उससे पहले बता दें कि ब्रूक ने 150 रन सिर्फ 115 गेंदों पर पूरे किए. यह टेस्ट इतिहास का चौथा सबसे तेज 150 का स्कोर है और इंग्लैंड के लिए वह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इंग्लैंड के लिए ब्रूक से पहले पिछले सबसे तगेदज 150 रन बेन स्टोक्स ने साल 2016 में बनाए थे. तब स्टोक्स ने 135 गेंद खेलीं थीं.
FOR HARRY BROOK! pic.twitter.com/v2Od0En8gH
— England's Barmy Army (@TheBarmyArmy) December 2, 2022
वहीं बात अगर ब्रूक के डबल धमाके की करें, तो इसका आगाज तो उन्होंने पहले ही दिन कर दिया था, जब उन्होंने एक ओवर में छह चौके जड़े थे, लेकिन इतने भर से उनकी प्यास खत्म नहीं हुई. और दूसरे दिन जाहिद महमूद के फेंके पारी के 83वें ओवर में भी उन्होंने 27 रन कूट डाले. यह एक ओवर में किसी इंग्लैंड बल्लेबाज के द्वारा बना गया सबसे ज्यादा स्कोर है. इससे पहले पिछला रिकॉर्ड इयान बॉथम और ब्रूक के ही नाम था. बॉथम ने साल 1986 में डेरेक स्ट्रिलिंग के खिलाफ बनाया था, तो ब्रूक ने इसी टेस्ट के पहले दिन यह कारनामा किया था. लेकिन इस कारनामे की चर्चा खत्म भी नहीं हुई थी कि ब्रूक ने एक और धमाका करते हुए शुक्रवार को एक ही ओवर में 27 रन जोड़ डाले. और इसी के सात ही ब्रूक डबल धमाका करते हुए टेस्ट क्रिकेट के करीब 145 साल के इतिहास में पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने किसी एक पारी में दो बार एक ओवर में 24 या इससे ज्यादा रन बनाए.
ये भी पढ़े-
VIDEO: स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरों के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं