विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2022

PAK vs AUS, 2nd Test: दूसरे टेस्ट से पहले पाक टीम को लगा बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर निकला कोविड पॉजिटिव

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 12 मार्च से 16 मार्च के बीच नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबले के शुरू होने से पहले मेजबान टीम के लिए एक बेहद बुरी खबर निकलकर सामने आई है.

PAK vs AUS, 2nd Test: दूसरे टेस्ट से पहले पाक टीम को लगा बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर निकला कोविड पॉजिटिव
पाकिस्तान (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कराची:

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मुकाबला आगामी 12 मार्च से 16 मार्च के बीच कराची स्थित नेशनल स्टेडियम (National Stadium) में खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट मुकाबले से पूर्व मेजबान टीम पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. दरअसल टीम के 28 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी फहीम अशरफ (Faheem Ashraf) कोरोना पॉजिटिव पाए जानें के बाद बाहर हो गए हैं. पाक टीम के लिए यह बुरी खबर तब निकलकर सामने आई जब अशरफ घरेलू टीम के साथ दूसरे मुकाबले के लिए कराची स्थित होटल पहुंचे. इस बीच उनका कोविड परिक्षण किया गया जहां उनका रिजल्ट  पॉजिटिव पाया गया. पाक ऑलराउंडर खिलाड़ी के कोविड पॉजिटिव पाए जानें के बाद उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है. 

बता दें इससे पहले फिटनेस समस्या से जूझ रहे अशरफ को पहले टेस्ट मुकाबले में भी खेलने का मौका नहीं मिला था. वहीं अशरफ के कोविड पॉजिटिव पाए जानें के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने कहा है कि यदि टीम को फहीम की जगह किसी अन्य खिलाड़ी की जरूरत पड़ी तो वह जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी अन्य खिलाड़ी के नाम की घोषणा करेगा. 

BCB ने शाकिब अल हसन को 30 अप्रैल तक दिया आराम, अब DPL में भी नहीं खेल पाएंगे हसन

बता दें दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया भी कराची पहुंच गई है. विपक्षी टीम को कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से सीधे होटल ले जाया गया है. दोनों टीमें दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए कल सुबह से नेशनल स्टेडियम में अभ्यास करेंगी.

बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com