विज्ञापन
This Article is From May 21, 2013

भारत में तेज गेंदबाजों को पर्याप्त प्रोत्साहन नहीं मिलता : डेल स्टेन

हैदराबाद: दुनिया के नंबर एक तेज गेंदबाज डेल स्टेन का मानना है कि भारत में विकेट लेने के लिए स्पिनरों पर निर्भरता से तेज गेंदबाजों को पर्याप्त प्रोत्साहन नहीं मिल पाता।

स्टेन ने कहा, ‘यदि आप विकेट लेने के लिए हमेशा स्पिनरों पर निर्भर रहेंगे तो टीम में तेज गेंदबाज रखने की जरूरत ही क्या है।’ भारत में स्पिनरों की समृद्ध परंपरा से वाकिफ स्टेन ने हाल ही में संपन्न भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट शृंखला का उदाहरण दिया।

उन्होंने कहा, ‘मैंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट शृंखला देखी। एक समय पर ईशांत शर्मा ने मैच में अपना पहला ओवर दूसरी नयी गेंद से फेंका। इससे कप्तान अपने तेज गेंदबाज को आत्मविश्वास नहीं दे पाता क्योंकि उसे 80 ओवर बाद गेंद मिल रही है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत में क्रिकेट, तेज गेंदबाज, डेल स्टेन, Indian Cricket, Indian Pacers, Dale Steyn
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com