विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2013

हमारे बल्लेबाजों में संयम की कमी थी : फ्लेमिंग

जयपुर: चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने चैम्पियंस लीग ट्वेंटी20 सेमीफाइनल में अपनी टीम को राजस्थान रॉयल्स से मिली 14 रन की हार के लिए बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया और स्वीकार किया कि लक्ष्य का पीछा करते हुए उनके बल्लेबाज थोड़े घबरा गए थे।

फ्लेमिंग से जब पूछा गया कि क्या यह हार इससे पहले मैच में त्रिनिदाद एवं टोबैगो के खिलाफ मिली के कारण हुए दबाव से मिली। उन्होंने कहा, आमतौर पर हम काफी संयमित रहे हैं और ऐसा कम ही होता है कि हमारी बल्लेबाजी लगातार दो मैचों में विफल रही।

उन्होंने बीती रात मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हमारे बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेले, वे विकेट के बीच दौड़ते हुए घबरा गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चेन्नई सुपरकिंग्स, स्टीफन फ्लेमिंग, राजस्थान रॉयल्स, चैंपियंस लीग, Chennai Super Kings, Stephen Fleming, Rajasthan Royals
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com