विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2012

हमारे बल्लेबाज मैच बचाने में सफल रहेंगे : ओझा

कोलकाता: बायें हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने शुक्रवार को कहा कि ईडन गार्डंस की पिच से ज्यादा मदद नहीं मिल रही है और भारतीय बल्लेबाज मौजूदा हालातों में तीसरा टेस्ट ड्रा कराने में सफल रहेंगे।

ओझा ने मैच के बाद कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पिच ज्यादा मददगार नहीं हो रही है। यह सपाट विकेट है और आउटफील्ड बहुत तेज है। बल्लेबाजों को ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ा रहा।’’

टेस्ट में वापसी के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘हमारे खिलाड़ियों को मैच बचाने का पूरा भरोसा है। इस मैदान पर हमारा अच्छा रिकॉर्ड है। विकेट को देखते हुए मुझे पूरा विश्वास है कि हम अच्छा करेंगे। पहला सत्र काफी महत्वपूर्ण है। अगर हम शुरू में इंग्लैंड के एक या दो विकेट हासिल कर लेते हैं तो पुछल्ले बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाएंगे। हालांकि यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट है।’’
ओझा ने स्वीकार किया कि कुछ समय बाद उन्होंने आक्रमण रोकर अपना ध्यान रन गति पर लगाना शुरू कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उन्हें आसानी से रन दिये बिना गेंदबाजी करनी थी। कल मैं जल्दी विकेट चटकाने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद मैंने खुद से कहा कि मुझे आसानी से रन नहीं गंवाने चाहिए। यह रक्षात्मक होना नहीं है। यह सिर्फ इतना है कि उन्हें आसानी से बाउंड्री जाने वाली गेंद नहीं देनी।’’

ओझा ने आर अश्विन के लचर प्रदर्शन का बचाव किया और कहा, ‘‘हम अच्छा प्रयास कर रहे हैं। मैं और अश्विन पूरी कोशिश कर रहे हैं।’’ गेंदबाजी कोच जो डावेस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं लेकिन इस युवा ने कहा कि क्वींसलैंड के इस कोच के गुर उपयोगी साबित हो रहे हैं उन्होंने कहा, ‘‘जो हमेशा हमारे साथ काम करते रहते हैं। वह क्रीज पर कोणों और वैरिएशन के बारे में बात करते हैं। वह काफी अच्छे हैं। उन्हें जानकारी भी है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम इंग्लैंड, कोलकाता क्रिकेट टेस्ट, महेंद्र सिंह धोनी, ईडन गार्डन्स, India Vs England, Kolkata Cricket Test, Eden Gardens, MS Dhoni, Pragyan Ojha, प्रज्ञान ओझा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com