
- अंजिक्य रहाणे का यह रिकॉर्ड आजतक नहीं टूटा
- रहाणे ने एक ओवर में लगातार 6 गेंद पर जमाए हैं 6 चौके
- साल 2012 में आरसीबी के खिलाफ रहाणे ने खेली थी तूफानी पारी
कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण आईपीएल (IPL 2020) को स्थगित कर दिया गया है. इस साल आईपीएल के आयोजन पर भी बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि वर्तमान हालात के चलते आयोजन होना मुश्किल लग रहा है. भले ही आईपीएल के होने पर संशय है लेकिन अबतक 12 सीजन के दौरान कई रिकॉर्ड्स इस टूर्नामेंट में बने और टूटे हैं लेकिन एक ऐसा रिकॉर्ड है जो अबतक नहीं टूटा है. यह रिकॉर्ड है बल्लेबाज के द्वारा एक ओवर में 6 चौके जमाने का. भारतीय बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने यह रिकॉर्ड आईपीएल में अपने नाम किया है. साल 2012 के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए खेलते हुए रहाणे ने ऐसा कारनामा कर दिखाया था. रहाणे ने 15 अप्रैल 2012 को चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ एक ओवर में 6 चौके मार यह रिकॉर्ड बनाया था. राजस्थान रॉयल्स की पारी के 14वें ओवर में तेज गेंदबाज श्रीनाथ अरविंद की गेंदबाजी के दौरान उन्होंने यह कारनामा किया था. एक ओवर में 6 गेंद पर 6 चौके जमाने का यह रिकॉर्ड टी-20 क्रिकेट में पहली बार बना.
इस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी की थी और रहाणे के 60 गेंद पर 103 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए थे. जिसके जवाब में आरसीबी (RCB) की टीम 19.5 ओवरों में 136 रन बनाकर आउट हो गई. आरसीबी की ओर से सर्वाधिक रन मयंक अग्रवाल ने 34 रन बनाया था. रहाणे ने अपनी 103 रनों की तूफानी पारी में 12 चौके और 5 छक्के जमाए थे. इस मैच में रहाणे के अलावा ओवेस शाह ने 27 गेंदों पर 5 चौकों औऱ 5 छक्के की मदद से 60 रन की पारी खेली थी.
भले ही रहाणे को छोटे फॉर्मेट का बल्लेबाज नहीं माना जा रहा है लेकिन आईपीएल में उनके द्वारा बनाया गया यह रिकॉर्ड आजतक नहीं टूटा है. बता दें कि अब से रहाणे दिल्ली कैपिटल्स की टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. रहाणे ने राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में कुल 100 मैच खेले और इस टीम की कप्तानी भी की थी. राजस्थान के लिए रहाणे ने 2810 रन बनाए हैं जिसमें उनके बल्ले से 2 शतक भी निकले हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट कोहली ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं