
आज के ही दिन 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. 15 नवंबर 1989 को भारत के दिग्गद क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर की शुरूआत की थी. सचिन ने अपने करियर में कुल 200 टेस्ट मैच खेले. 2013 में वे आखिरी बाद देश के लिए खेलने के लिए मैदान पर उतरे थे. आठ साल पहले आज ही के दिन मुंबई (Mumbai) में करोड़ों भारतीय फैंस की आंखें नम हो गई थी. सचिन ने वेस्टइंडीज (Westindies) के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर अपना 200वां व अंतिम टेस्ट मैच खेलकर क्रिकेट से विदाई ली थी. क्रिकेट से विदाई के समय सचिन खुद भी काफी भावुक हो गए थे. उन्होंने अपने भावुक स्पीच में कहा-‘22 यार्ड और 24 साल के बीच में जो मेरी जिंदगी रही, यह विश्वास करना मुश्किल है कि वो सफर खत्म हो चुका है'.
T20 वर्ल्डकप 2022 के लिए इन सात शहरों का हुआ ऐलान, MCG में होगा फाइनल
सचिन (Sachin Tendulkar) ने अपने रिटायरमेंट स्पीच में पूरे क्रिकेट करियर में उनका साथ देने वालों को धन्यवाद दिया था. उस दिन मैदान पर मौजूद सभी की आखें नम थी. उस दिन मैदान पर उनके साथ उनका परिवार भी मौजूद था. चलिए इस मौके पर जानते हैं कैसा रहा था उनका क्रिकेटिंग करियर
????️ #OnThisDay
— BCCI (@BCCI) November 15, 2021
1989: @sachin_rt made his #TeamIndia debut.
2013: The legend walked out to bat for the one final time in international cricket.
???????? ???? ???? ???? pic.twitter.com/L4hCxpLrGP
टेस्ट करियर
24 साल के करियर के दौरान सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 51 टेस्ट शतक और 68 अर्धशतक जमाए. टेस्ट मैचों में उनका उच्चतम स्कोर 248* रहा जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ बनाए थे.
वनडे करियर
अगर वनडे करियर की बात करें तो 1989 से 2012 तक उन्होंने 463 वनडे मैच खेले. 44.83 की शानदार औसत के साथ उन्होंने 18426 रन बनाए. वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 200* रहा जो उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था. वनडे में उनके नाम 49 शतक और 96 अर्धशतक थे.
टी20 करियर
उन्होंने भारत के लि केवल एक टी20 मुकाबला खेला जा जिसमें उन्होंने 10 रन बनाए थे. ये मुकाबला उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. अब इसे संयोग ही माना जाएगा कि 2013 में सचिन ने अपने टेस्ट क्रिकेट की आखिरी पारी 15 नवंबर को ही खेली थी. वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 नवंबर को शुरू हुए मुंबई टेस्ट में उन्होंने अपने करियर को अलविदा कह दिया था. आखिरी टेस्ट मैच में सचिन ने 74 रनों की पारी खेली थी. सचिन (Sachin Tendulkar) का करियर 24 साल और एक दिन का रहा.
VIDEO: टी-20 वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया का वनवास खत्म, जिसे IPL में कहा गया बेकार वो वर्ल्डकप में बना स्टार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं