वीरेंद्र सहवाग को ओपनर के रूप में स्थापित करने का श्रेय गांगुली को जाता है (फाइल फोटो)
कोलकाता:
गुरुवार को टीम इंडिया के वनडे कप्तान एमएस धोनी के जन्मदिन को नेशनल हेलिकॉप्टर डे की तरह बताने वाले वीरेंद्र सहवाग ने अब सौरव गांगुली को उनके जन्मदिन पर अपने ही अंदाज में बधाई दी है। उन्होंने 2002 की नेटवेस्ट ट्रॉफी में इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद की घटना को याद करते हुए गांगुली को भारत का परचम लहराते रहने के लिए कहा है, वहीं युवराज ने उन्हें क्रिकेट का सबसे बड़ा दादा बताया है। गौरतलब है कि टीम इंडिया के महानतम क्रिकेटरों में से एक पूर्व कप्तान सौरव गांगुली शुक्रवार को 44 बरस के हो गए और उन्हें फैन्स के साथ-साथ पूर्व खिलाड़ियों के बधाई संदेश मिल रहे हैं। जानिए किसने क्या कहा-
वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, ‘‘हैप्पी बर्थडे दादा @SGanguly99..आप भारत का परचम वैसे ही लहराते रहें जैसे आपने लार्ड्स पर शर्ट लहराई थी।’’
युवी ने बताया क्रिकेट का सबसे बड़ा दादा
गांगुली के चहेते खिलाड़ियों में से एक रहे युवराज सिंह ने कहा, ‘‘क्रिकेट के सबसे बड़े दादा । सौरव गांगुली ही वह इंसान हैं जिसने वीरेंद्र सहवाग को टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी का आगाज करने के लिये कहा और आगे की कहानी सभी को पता है।’’
भारत के मुख्य कोच, पूर्व कप्तान और साथी खिलाड़ी रहे अनिल कुंबले ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडिल पर लिखा, ‘‘हैप्पी बर्थडे सौरव गांगुली। ईश्वर आपको ढेर सारा प्यार और आशीष दे।’’
बोर्ड ने भी दी बधाई
बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडिल पर लिखा, ‘‘टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को जन्मदिन की बधाई। हैप्पी बर्थडे दादा।’’
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्विटर पर गांगुली को बधाई देते हुए कहा, ‘‘आपको जीवन में तमाम सफलता और प्रसन्नता मिले।’’
गांगुली 2000 में मैच फिक्सिंग प्रकरण के बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन की जगह कप्तान बने थे। गांगुली ने 1996 में लार्डस पर शतक के साथ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने विदेश में 28 में से 11 टेस्ट जीते जो भारतीय रिकार्ड है । गांगुली ने 113 टेस्ट में 7213 और 311 वनडे में 11363 रन बनाये ।
उनकी कप्तानी में भारत चैम्पियंस ट्राफी 2001 (श्रीलंका) और 2003 विश्व कप (दक्षिण अफ्रीका) के फाइनल में पहुंचा। इसके अलावा भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ नेटवेस्ट सीरीज जीती जिसके बाद उन्होंने लार्डस की बालकनी में कमीज उतारकर लहराई थी।
वह 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हो गए और फिलहाल बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं। गांगुली के प्रशंसकों ने ‘प्रिंस आफ कोलकाता’ का जन्मदिन बेहाला स्थित उनके निवास पर केक काटकर मनाया। गांगुली की तस्वीर वाला दस किलो का केक उनके फैन क्लब ने तैयार कराया था जिसमें उन्हें ईडन गार्डन की आउटफील्ड पर फोन पर बात करते दिखाया गया है।
(इनपुट भाषा से भी)
वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, ‘‘हैप्पी बर्थडे दादा @SGanguly99..आप भारत का परचम वैसे ही लहराते रहें जैसे आपने लार्ड्स पर शर्ट लहराई थी।’’
HappyBirthdayDada @SGanguly99.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 8, 2016
May you keep on helping India wave our flag high,just like u waved ur shirt at Lords pic.twitter.com/2ohxDlIKT5
युवी ने बताया क्रिकेट का सबसे बड़ा दादा
गांगुली के चहेते खिलाड़ियों में से एक रहे युवराज सिंह ने कहा, ‘‘क्रिकेट के सबसे बड़े दादा । सौरव गांगुली ही वह इंसान हैं जिसने वीरेंद्र सहवाग को टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी का आगाज करने के लिये कहा और आगे की कहानी सभी को पता है।’’
भारत के मुख्य कोच, पूर्व कप्तान और साथी खिलाड़ी रहे अनिल कुंबले ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडिल पर लिखा, ‘‘हैप्पी बर्थडे सौरव गांगुली। ईश्वर आपको ढेर सारा प्यार और आशीष दे।’’
Happy birthday @SGanguly99! May the almighty shower lots of love and blessings!
— Anil Kumble (@anilkumble1074) July 8, 2016
बोर्ड ने भी दी बधाई
बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडिल पर लिखा, ‘‘टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को जन्मदिन की बधाई। हैप्पी बर्थडे दादा।’’
Here's wishing a very Happy Birthday to former #TeamIndia captain @SGanguly99 #HappyBirthdayDada pic.twitter.com/drWHWjdvJN
— BCCI (@BCCI) July 8, 2016
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्विटर पर गांगुली को बधाई देते हुए कहा, ‘‘आपको जीवन में तमाम सफलता और प्रसन्नता मिले।’’
Birthday greetings to @SGanguly99 Wish you all the success and happiness in life
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) July 8, 2016
गांगुली 2000 में मैच फिक्सिंग प्रकरण के बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन की जगह कप्तान बने थे। गांगुली ने 1996 में लार्डस पर शतक के साथ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने विदेश में 28 में से 11 टेस्ट जीते जो भारतीय रिकार्ड है । गांगुली ने 113 टेस्ट में 7213 और 311 वनडे में 11363 रन बनाये ।
उनकी कप्तानी में भारत चैम्पियंस ट्राफी 2001 (श्रीलंका) और 2003 विश्व कप (दक्षिण अफ्रीका) के फाइनल में पहुंचा। इसके अलावा भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ नेटवेस्ट सीरीज जीती जिसके बाद उन्होंने लार्डस की बालकनी में कमीज उतारकर लहराई थी।
वह 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हो गए और फिलहाल बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं। गांगुली के प्रशंसकों ने ‘प्रिंस आफ कोलकाता’ का जन्मदिन बेहाला स्थित उनके निवास पर केक काटकर मनाया। गांगुली की तस्वीर वाला दस किलो का केक उनके फैन क्लब ने तैयार कराया था जिसमें उन्हें ईडन गार्डन की आउटफील्ड पर फोन पर बात करते दिखाया गया है।
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, एमएस धोनी, टीम इंडिया, लार्ड्स, सौरव गांगुली का जन्मदिन, Virendra Sehwag, Sourav Ganguly, MS Dhoni, NationalHelicopterDay, Lords, Sourav Ganguly Birthday