विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2020

अपने 57वें जन्मदिन पर बिली बोडेन इस अंपायर से सीख सकते हैं कुछ नए इशारे, VIDEO

बिली बोडेन (Billy Bowden) ने अपनी शैली का असर अपनी अंपायरिंग की काबिलियत पर नहीं पड़ने दिया. और यही वजह रही कि बिली अभी तक अपने करियर में 84 टेस्ट, 200 वनडे और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं. 

अपने 57वें जन्मदिन पर बिली बोडेन इस अंपायर से सीख सकते हैं कुछ नए इशारे, VIDEO
बिली बोडेन की फाइल फोटो
  • तौबा ! बिली के ये इशारे !
  • क्रिकेटप्रेमी दीवाने हैं सारे !
  • जन्मदिन पर दी बधाई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

न्यूजीलैंड के अंपायर बिली बोडेन (Billy Bowden) पूरी दुनिया में मशहूर हैं. अपनी खास स्टाइल के लिए. उनके अंदाज और शैली ऐसी लोकप्रिय हुई कि स्थानीय टूर्नामेंटों में अंपायरों के गजब अंदाज देखने को मिले. और ये अंदाज इतने यूनीक हैं कि अब खुद बिली बोडेन (Billy Bowden) इस अंदाज से प्रेरणा लेकर एक-दो और नए इशारे अपने तरकश में शामिल कर सकते हैं. हम एक ऐसा ही अंदाज आपके लिए लेकर आए हैं, जिसमें आप अंपायर के इशारे देख-देखकर लोट-पोट हो जाएंगे. इस वीडियो को देखकर आप समझ सकते हैं कि बिली बोडेन ने दुनिया भर में अपन अंदाज से कैसे छाप छोड़ी. और अब ये अंदाज इतने रचनात्मक हो गए हैं कि एक बार को खुद बिली बोडेन सोच में पड़ जाएं. 

पहले बात बिली बोडेन के जन्मदिन की कर लेते हैं और इस मौके पर पूरा क्रिकेट जगत अपने इस चहेते अंपायर को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दे रहा है. इसमें दो राय नहीं कि बिली ने अपनी शैली का असर अपनी अंपायरिंग की काबिलियत पर नहीं पड़ने दिया. और यही वजह रही कि बिली अभी तक अपने करियर में 84 टेस्ट, 200 वनडे और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं. 

और यह उनकी शैली के अलावा काबिलियत ही है, जिसके कारण आज सोशल मीडिया पर समूचे क्रिकेट जगत के फैंस बिली को याद कर रहे हैं. बिली ने मैदान पर अपनी शैली से अंपायरिंग को आकर्षण प्रदान किया. और इस आकर्षण का असर ऐसा रहा कि यह दूर-दराज तक पहुंच गया.यही कारण है कि बिली को उनके 57वे जन्मदिन पर फैंस अपने-अपने तरीके से याद कर रहे हैं.

VIDEO:  विराट ने कुछ दिन पहले अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

निश्चित ही, क्रिकेट जगत बिली बोडेन के अंदाज को मिस कर रहा है. और एक बार जब जिंदगी पटरी पर लौटेगी, तो क्रिकेटप्रेमियों को फिर से बिली बोडेन मैदान पर रंग बिखेरते दिखाई पड़ेंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com