विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2016

भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज़ पर नोटबंदी का असर, डिजिटल ट्रांजेक्‍शन को बढ़ावा देगा ओडिशा क्रिकेट संघ

भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज़ पर नोटबंदी का असर, डिजिटल ट्रांजेक्‍शन को बढ़ावा देगा ओडिशा क्रिकेट संघ
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली: नोटबंदी के चलते कैश में आ रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए ओडिशा क्रिकेट संघ
(OCA)
(OCA)
(OCA) ने अगले महीने होने वाले भारत और इंग्लैंड के बीच मुक़ाबले में कैश से होने वाले लेनदेन को कम कर डिजिटल ट्रांजेक्‍शन को बढ़ावा देने की कोशिश की है.राज्य संघ दर्शकों को काउंटर से टिकट खरीदने पर भी डेबिट और क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध करवाएगा और ऑनलाइन 25 फ़ीसदी टिकट बेचने की बात है.

ओडिशा क्रिकेट संघ के सचिव ने कहा की पूरी तरह से कैशलेस होना मुमकिन नहीं, लेकिन कम से कम कैश इस्तेमाल करने की पूरी कोशिश जारी है. ऑनलाइन, चैक, ड्राफ़्ट, ई-वॉलेट से पेमेंट को बढ़ावा दिया जा रहा है. 500 से ऊपर के कोई भी बिल डिजिटल मोड से दिए जा सकेंगे. गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच जनवरी में 5 वनडे मैचों की सीरीज़ खेली जानी है, इसके तहत दूसरा वनडे मैच ओडिशा के कटक में बाराबाती स्टेडियम में खेला जाना है. इसी मैच के लिए ये सब तैयारियां की जा रही हैं.टेस्ट मैचों के बाद क्रिसमस के लिए इंग्लैंड की टीम वापिस स्वदेश लौट जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतvsइंग्‍लैंड, वनडे सीरीज, ओडिशा क्रिकेट संघ, डिजिटल ट्रांजेक्‍शन, कटक वनडे, IndiavsEngland, Oneday Series, OCA, Cashless Mode, Cuttack ODI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com