
रॉस टेलर की शतकीय पारी में आठ चौके शामिल थे (AFP फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 289 रन बनाए
जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 283 रन की बना पाई
पांच वनडे मैचों की सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स ने टॉस जीता और न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. कीवी टीम के लिए टेलर ने नाबाद शतकीय पारी और जेम्स नीशम (नाबाद 71) ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं कप्तान केन विलियमसन ने 69 रनों का अहम योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीका के लिए ड्वेन प्रेटोरियस ने दो विकेट लिए, वहीं वेन परनेल और इमरान ताहिर को एक-एक सफलता मिली. न्यूजीलैंड की ओर से रखे गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद जीत हासिल नहीं कर पाई. टीम के लिए क्विंटन डी कॉक (57) और प्रेटोरियस (50) ने अर्धशतक लगाया. कप्तान एबी डिविलियर्स ने 45 रन का योगदान दिया.
न्यूजीलैंड के लिए ट्रैंट बोल्ट सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. उन्होंने 63 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जबकि मिशेल सेंटनर ने 46 रन देकर दो विकेट लिए. इसके अलावा, टिम साउथी, कोलिन डी ग्रैंडहोम और ईश सोढ़ी को एक-एक कामयाबी मिली. न्यूजीलैंड के टेलर को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
न्यूजीलैंडvsद.अफ्रीका, वनडे सीरीज, रॉस टेलर, शतक, ट्रेंट बोल्ट, NZvsSA, ODI Series, Ross Taylor, Trent Boult, Century