अजिंक्य रहाणे ने पूरी सीरीज में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया (फाइल फोटो)
टीम इंडिया ने अंतिम वनडे मैच में मेजबान वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज 3-1 के अंतर से अपने नाम कर ली. विराट कोहली ब्रिगेड की इस जीत में अजिंक्य रहाणे का प्रमुख योगदान रहा. दूसरे शब्दों में कहें तो पूरी भारतीय बल्लेबाजी ही मुंबई के इस खिलाड़ी के इर्द-गिर्द केंद्रित रही. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में रहाणे को शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत का मौका मिला और उन्होंने इसे दोनों हाथों से लपक लिया. वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन रहाणे के बल्ले से ही निकले. अजिंक्य ने सीरीज के पांच मैचों में 67.20 के औसत से 336 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 77.06 का रहा. रहाणे के बाद सीरीज में रन बनाने के मामले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दूसरे स्थान पर रहे. उन्होंने पांच मैचों में दो बार नाबाद रहते हुए 244 रन बनाए.
सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने के अलावा रहाणे ने कुछ और उपलब्धियां अपने नाम कीं. सीरीज में पहला शतक उन्होंने ही बनाया. अजिंक्य ने दूसरे मैच में 103 रन की पारी खेली थी. रहाणे के बाद विराट कोहली ने भी अंतिम वनडे मैच में शतकीय पारी खेली. पहले चार मैचों में रहाणे ने 50 रन से अधिक का स्कोर बनाया था. ऐसे में उनके पास सीरीज के पांचों मैचों में 50+ का स्कोर करने का मौका था. दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो सका. पांचवें वनडे में रहाणे 51 गेंदों पर 39 रन (पांच चौके) बनाने के बाद लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू के शिकार बन गए. सीरीज में सबसे अधिक चौके भी रहाणे ने ही लगाए.
सीरीज में रहाणे का बल्लेबाजी प्रदर्शन इस प्रकार रहा..
पहला वनडे : 62 रन (मैच बारिश की भेंट चढ़ा)
दूसरा वनडे: 103 रन (मैच टीम इंडिया ने 105 रन से जीता)
तीसरा वनडे: 72 रन (मैच टीम इंडिया ने 93 रन से जीता)
चौथा वनडे: 60 रन (मैच वेस्टइंडीज 11 रन से जीता)
पांचवां वनडे : 39 रन (मैच टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीता)
सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने के अलावा रहाणे ने कुछ और उपलब्धियां अपने नाम कीं. सीरीज में पहला शतक उन्होंने ही बनाया. अजिंक्य ने दूसरे मैच में 103 रन की पारी खेली थी. रहाणे के बाद विराट कोहली ने भी अंतिम वनडे मैच में शतकीय पारी खेली. पहले चार मैचों में रहाणे ने 50 रन से अधिक का स्कोर बनाया था. ऐसे में उनके पास सीरीज के पांचों मैचों में 50+ का स्कोर करने का मौका था. दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो सका. पांचवें वनडे में रहाणे 51 गेंदों पर 39 रन (पांच चौके) बनाने के बाद लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू के शिकार बन गए. सीरीज में सबसे अधिक चौके भी रहाणे ने ही लगाए.
सीरीज में रहाणे का बल्लेबाजी प्रदर्शन इस प्रकार रहा..
पहला वनडे : 62 रन (मैच बारिश की भेंट चढ़ा)
दूसरा वनडे: 103 रन (मैच टीम इंडिया ने 105 रन से जीता)
तीसरा वनडे: 72 रन (मैच टीम इंडिया ने 93 रन से जीता)
चौथा वनडे: 60 रन (मैच वेस्टइंडीज 11 रन से जीता)
पांचवां वनडे : 39 रन (मैच टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीता)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं