भारत और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले गए एक मैचों की T20 इंटरनेशनल श्रृंखला में भारतीय महिला टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा है. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला क्वीन्सटाउन (Queenstown) में बुधवार यानी आज खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया. वहीं विपक्षी टीम द्वारा पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिलने के बाद कीवी टीम निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए सूजी बेट्स ने 34 गेंद में 36 रन की सर्वाधिक महत्वपूर्ण पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके भी निकले.
बेट्स के अलावा कीवी टीम के लिए कप्तान सोफी डिवाइन ने 23 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 31, अमेलिया केर ने 20 गेंद में एक चौका की मदद से 17, मैडी ग्रीन ने 20 गेंद में तीन चौके की मदद से 26, लेया ताहुहु ने 14 गेंद में चार चौके और एक छक्का की मदद से 27, ब्रुक हॉलिडे ने छह गेंद में नाबाद सात और विकेटकीपर केटी मार्टिन ने तीन गेंद में दो चौके की मदद से नाबाद नौ रनों का योगदान दिया.
IND vs WI, 2nd ODI: सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए टीम इंडिया ने मैदान में बहाया जमकर पसीना, आप देखें
भारत के लिए इस मुकाबले में पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा ने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की. वहीं इन दोनों गेंदबाजों के अलावा राजेश्वरी गायकवाड ने एक सफलता प्राप्त की.
वहीं न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय महिला टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी. टीम के लिए मध्यक्रम में सब्बीनेनी मेघना ने 30 गेंद में छह चौके की मदद से 37 रन की जुझारू पारी खेली. हालांकि वह भी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहीं.
आईपीएल में एंट्री करने के लिए वनडे क्रिकेट में चाल चल रहा है कैरेबियाई युवा ऑलराउंडर
कीवी टीम के लिए इस मुकाबले में जेस केर, अमेलिया केर और हेले जेनसन ने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की. वहीं इन गेंदबाजों के अलावा लेया ताहुहु और सोफी डिवाइन ने क्रमशः एक-एक विकेट चटकाया.
आईपीएल में कप्तानों की भूमिका, अब क्या करेंगी ये तीन टीमें
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं