विज्ञापन

Nz vs Pak 3rd T20I: पाकिस्तान के तीसरे टी20 में करो या मरो के हालात, जानें सीधे प्रसारण की भारतीय टाइमिंग, पिच और संभावित XI

New Zealand vs Pakistan, 3rd T20I: पाकिस्तान टीम शुरुआती दो मैच गंवाकर 2-0 से पिछड़ी हुई है

Nz vs Pak 3rd T20I: पाकिस्तान के तीसरे टी20 में करो या मरो के हालात, जानें सीधे प्रसारण की भारतीय टाइमिंग, पिच और संभावित XI
Pak vs Nz 3rd T20I: न्यूजीलैंड तीसरे मैच में ही सीरीज अपने नाम करना चाहेगा
नई दिल्ली:

पांच मैचों की सीरीज के दो शुरुआती मुकाबले गंवाने के बाद मेहमान पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड से तीसरे मुकाबले में शुक्रवार को ऑकलैंड में भिड़ेगी. जाहिर है कि पाकिस्तान के लिए करो या मरो का मैच है. क्राइस्टचर्च में पहला मैच 9 विकेट से गंवाने के बाद पाकिस्तान ने दूसरे मुकाबले में बेहतर बल्लेबाजी करते हुए 135 का स्कोर 15 ओवर में किया था, लेकिन ओपनरों की विध्वसंक शुरुआत से न्यूजीलैंड ने यह मैच 5 विकेट जीतकर 2-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. बहरहाल, अब सभी की नजरें तीसरे मैच पर टिकी हैं. चलिए मैच से जुड़े अहम सवालों के जवाब आप जान लें: 

प्र: पाकिस्तान  vs न्यूजीलैंड तीसरा मैच कितने बजे शुरू होगा?

उ: तीसरा मैच भारतीय समय के हिसाब से शुक्रवार को 11:45 बजे शुरू होगा

प्र: किस चैनल पर मैच का सीधा प्रसारण होगा?

उ: मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.


प्र: मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?

उ: मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV और फैनकोड एप्प के साथ ही वेबसाइ पर देखी जा सकती है

प्र: ऑकलैंड की पिच कैसी है?

उ: हालांकि, न्यूजीलैंड ने शुरुआती दोनों मैचों में गेंदबाजी की और जीते, लेकिन ऑकलैंड में पिछले चार मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं.  ईडेन पार्क की पिच बड़े स्कोर के लिए जानी जाती है. शुक्रवार को बारिश की भी कोई भविष्यवाणी नहीं की गई है. तीसरे टी20 में फैंस के मनोरंजन की पूरी उम्मीद है


प्र: दोनों देश की संभावित XI क्या हैं?

उ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की संभावित XI इस प्रकार हैं


न्यूजीलैंड: 1.माइकल ब्रेसवेल (कप्तान) 2. टिम सेफर्ट 3. फिन एनल 4. मार्क चैपमैन 5. डारेल मिशेल 6. जेम्स नीशम 7. मिचेल हे (विकेटकीपर) 8. जैकरी फाउक्स 9. ईश सोढ़ी 10. कायले जैमिसन 11. जैकब डफी/बेन सीयर्स

पाकिस्तान: 1. सलमान आगा (कप्तान) 2. मोहम्मद हारिस 3. हसन नवाज 4. इरफान खान 5. शादाब खान 6. खुशदिल शाह 7. अब्दुल समद 8. जहांदाद खान 9. शाहीन आफरीदी 10. अबरार अहमद 11. मोहम्मद अली
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: