ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल क्लार्क (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइक क्लार्क न्यू साउथ वेल्स के लिए नहीं खेलेंगे। क्लार्क ने अब भी बिग बैश या घरेलू क्रिकेट में वापसी का फ़ैसला नहीं लिया है। न्यू साउथ वेल्स की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि क्लार्क ने फिलहाल घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलने का फ़ैसला किया है। इस बयान के बाद ये साफ़ हो गया है कि 2016-17 में वो न्यू साउथ वेल्स के लिए नहीं खेलेंगे।
माना जा रहा है कि निजी कारणों से क्लार्क टीम के साथ 4 महीने का समय नहीं बिता सकते हैं, इस वजह से वो नहीं खेलेंगे। क्लार्क ने आख़िरी बार 2013 में न्यू साउथ वेल्स के लिए खेला था। गौर करने वाली बात है कि क्लार्क ने 18 साल की उम्र में फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। 1999 में क्लार्क ने भारतीय टीम के ख़िलाफ़ ये मैच खेला था जिसमें उनके बल्ले से 18 और 2 रन निकले। इस मैच में सौरव गांगुली भारत की कप्तानी कर रहे थे और टीम में अनिल कुंबले, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ शामिल थे।
क्लार्क ने 14 सालों में न्यू साउथ वेल्स के लिए 44 शेफ़िल्ड शिल्ड मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 11 शतकों की मदद से 3164 रन बनाए।
35 साल के क्लार्क ने क्रिकेट से संन्यास के बाद बिग बैश टीम मेलबर्न स्टार्स के साथ अपना क़रार रद्द कर दिया था। अगले सीज़न के लिए क्लार्क को साइन करने के लिए सिडनी थन्डर्स और मेलबर्न स्टार्स की टीम कोशिश कर रही हैं। हालांकि क्लार्क हॉन्ग-कॉन्ग में एक T20 लीग को बढ़ावा देने के लिए खेल रहे हैं।
माना जा रहा है कि निजी कारणों से क्लार्क टीम के साथ 4 महीने का समय नहीं बिता सकते हैं, इस वजह से वो नहीं खेलेंगे। क्लार्क ने आख़िरी बार 2013 में न्यू साउथ वेल्स के लिए खेला था। गौर करने वाली बात है कि क्लार्क ने 18 साल की उम्र में फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। 1999 में क्लार्क ने भारतीय टीम के ख़िलाफ़ ये मैच खेला था जिसमें उनके बल्ले से 18 और 2 रन निकले। इस मैच में सौरव गांगुली भारत की कप्तानी कर रहे थे और टीम में अनिल कुंबले, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ शामिल थे।
क्लार्क ने 14 सालों में न्यू साउथ वेल्स के लिए 44 शेफ़िल्ड शिल्ड मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 11 शतकों की मदद से 3164 रन बनाए।
35 साल के क्लार्क ने क्रिकेट से संन्यास के बाद बिग बैश टीम मेलबर्न स्टार्स के साथ अपना क़रार रद्द कर दिया था। अगले सीज़न के लिए क्लार्क को साइन करने के लिए सिडनी थन्डर्स और मेलबर्न स्टार्स की टीम कोशिश कर रही हैं। हालांकि क्लार्क हॉन्ग-कॉन्ग में एक T20 लीग को बढ़ावा देने के लिए खेल रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान, न्यू साउथ वेल्स, बिग बैश, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, Australia Arrest, माइकल क्लार्क, New South Wales, Big Bash League, Australian Cricketer