विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2012

अब द्रविड़ ने भारतीय खिलाड़ियों की प्रतिभा और काबिलियत पर अंगुली उठाई

अब द्रविड़ ने भारतीय खिलाड़ियों की प्रतिभा और काबिलियत पर अंगुली उठाई
लंदन: कोलकाता टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेटरों की ‘प्रतिभा और काबिलियत’ पर सवाल उठाए हैं।

द्रविड़ ने ‘बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल’ में कहा, ‘‘लोग रवैये की बात करते हैं और कहते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग में भारी पैसा होने के कारण खिलाड़ियों को दूसरे प्रारूपों की परवाह नहीं है। यह तस्वीर का एक पहलू है, लेकिन असल में कारण हुनर और काबिलियत की कमी है, जो मेरी चिंता का सबब है। इससे खिलाड़ियों की क्षमता और काबिलियत पर सवाल उठते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा घरेलू क्रिकेट भी उस स्तर का नहीं है, जिससे खिलाड़ी सीधे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रवेश कर सके।’’ द्रविड़ ने कहा कि टीम के प्रदर्शन पर भारतीय क्रिकेटप्रेमियों का गुस्सा जायज है।

उन्होंने कहा, ‘‘हार से ही नहीं, बल्कि हारने के तरीके से भी लोग क्षुब्ध हैं। भारत ने तीन बार टॉस जीते और मुंबई में तो विकेट भी अनुकूल था। इसके बावजूद हम उसका फायदा नहीं उठा सके।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड ने भारतीय क्रिकेट टीम को आईना दिखा दिया है। सफल टीमें वही होती हैं, जिनमें खिलाड़ी मिलकर एक साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rahul Dravid, India England Series, Indian Test Team, राहुल द्रविड, भारत इंग्लैंड सीरीज, भारतीय टेस्ट टीम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com