विज्ञापन
This Article is From May 28, 2021

अब आर. अश्विन ने नॉन-स्ट्राइकर के बॉल फिंकने से पहले क्रीज छोड़ जाने पर की 'यह मांग'

अश्विन को इस विषय को लेकर बहुत ज्यादा आलोचना भी सुननी पड़ी है, लेकिन इसके बावजूद इस विषय को लेकर अश्विन (R.Ashwin) के विचार बिल्कुल भी सॉफ्ट नहीं हुए हैं. पिछले दिनों संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने फ्री-हिट को खत्म करने की बात कही थी लेकिन अश्विन ने कहा है कि यह एक अच्छा मार्केटिंग टूल है और इसने फैंस को खेल की ओर खासा आकर्षित किया है.

अब आर. अश्विन ने नॉन-स्ट्राइकर के बॉल फिंकने से पहले क्रीज छोड़ जाने पर की 'यह मांग'
रविचंद्रन अश्विन इस विषय पर सालों से मुखर रहे हैं
नई दिल्ली:

अब यह तो आप जानते हैं कि माकड (गेंद फेंकने से पहले नॉन-स्ट्राइक का क्रीज से रन के लिए आगे निकलना) को लेकर भारतीय ऑफ स्पिनर आर. अश्विन (R. Ashwin) के विचार कितने ज्यादा मुखर रहे हैं. और अश्विन को इस विषय को लेकर बहुत ज्यादा आलोचना भी सुननी पड़ी है, लेकिन इसके बावजूद इस विषय को लेकर अश्विन के विचार बिल्कुल भी सॉफ्ट नहीं हुए हैं. पिछले दिनों संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने फ्री-हिट को खत्म करने की बात कही थी लेकिन अश्विन ने कहा है कि यह एक अच्छा मार्केटिंग टूल है और इसने फैंस को खेल की ओर खासा आकर्षित किया है. अब अश्विन ने एक और नया विचार रखते हुए कहा है कि जब भी नॉन-स्ट्राइक छोर पर बल्लेबाज गेंद फिंकने से पहले ही क्रीज से बाहर निकलता है, तो गेंदबाज को 'फ्री-बॉल' दिया जाना चाहिए. 

आईसीसी ने की पुष्टि, WTC Final ड्रॉ या टाई होने पर यह होगा 'मैच रिजल्ट'

ट्विट पर बात करते हुए और संजय मांजरेकर को टैग करते हुए अश्विन ने लिखा, "कम ऑन संजय, फ्री-हिट एक बहुत ही अच्छा मार्केटिंग टूल हैं और इसने सभी फैंस को रोमांच प्रदान कया है. जब भी नॉन-स्ट्राइकर गेंद फिंकने से पहले ही क्रीज से बाहर निकलता है, तो बॉलर को फ्री-बॉल दी जानी चाहिए. इस गेंद पर मिला विकेट गेंदबाज और कुल योग से कम से दस रन कम होंगे." 

पूर्व चीफ सेलेक्टर का इशारा, भारत में जल्द हो सकता है कप्तानी का बंटवारा

एक और ट्वीट में अश्विन ने कहा, "याद रखें, आपको गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटने के बाद ही क्रीज को छोड़ना है".

अश्विन की यह प्रतिक्रिया तब आयी, जब संजय मांजरेकर ने एक अखबार में छपे लेख को ट्वीट करते हुए फ्री-हिट को खत्म करने की बात कही थी. ट्वीट में उन्होंने कहा, "हेलो गॉयज, कृपया इस लेख में लिखे गए खेल के कुछ पहलुओं के बारे में आप क्या सोचते हैं. कृपया मुझे यह भी बता कि अपने क्रिकेट देखने के अनुभव को और बेहतर करने के लिए आप किन नियमों में बदलाव करना पसंद करेंगे. जो सुझाव रुचिकर होंगे, मैं उन्हें रीट्वीट करूंगा."

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com