
दरअसल क्रिकेटर मोहम्मद कैफ अपनी मां को रेलवे स्टेशन छोड़ने गए थे. उन्होंने अपनी पुरानी यादें ताजा करते हुए इसे एक अविस्मरणीय पल बताया और इस अवसर की कुछ फोटो ट्वीट की. फिर क्या था लोगों ने उन्हें नसीहत देनी शुरू कर दी. लोगों ने कैफ को बताया कि उन्हें मां को किस तरह भेजना चाहिए था और उन्होंने क्या अच्छा नहीं किया. नीचे पढ़िए लोगों ने क्या कहा..
शमी और इरफान पठान (Irfan Pathan) पर मिल रहे कमेंट के बाद अपनी मां को स्टेशन भेजने को लेकर मिल रही नसीहतों के बीच मोहम्मद कैफ ने एक ऐसा संदेश दिया, जिसे यदि हर कोई अपना ले, तो देश का कल्याण हो सकता है...
कैफ ने लिखा, 'मुसलमान सुधर नहीं सकता, हिंदू सुधर नहीं सकते. ऐसा सोचने वाले किसी को सुधार नहीं सकते. सुधर जाओ भाइयों!
Musalman sudhar nahi sakte, Hindu sudhar nahi sakte. Aisa sochne waale kisi ko sudhaar nahi sakte.
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 27, 2016
Sudhar Jaao Bhaiyon !#LoveAndAcceptance pic.twitter.com/eUFv0q9Rsw
इससे पहले मां को रेलवे स्टेशन छोड़ने गए मोहम्मद कैफ ने लिखा था, 'जब मैं छोटा था तो मां भी मुझे हमेशा रेलवे स्टेशन छोड़ने आया करती थीं. आज मैं उन्हें छोड़ने आया. ट्रेन के छूटने तक उन्हें छोड़कर जाने का मन नहीं हुआ.’
My mother used to come to drop me at the train station when I was young. Dropped her today.Didn't feel like getting off, till train moved. pic.twitter.com/c32fOxdWyp
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 26, 2016
कैफ के इस ट्वीट को अब तक 98 लोग शेयर कर चुके हैं, 365 लोगों ने रीट्वीट किया है और 2500 लोगों ने पसंद किया है. हालांकि कैफ के इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने मां को लेकर अपनी भावनाएं साझा कीं और इसे एक यादगार पल बताया, लेकिन कई ऐसे रहे जो उन्हें नसीहत देते नजर आए...
Dangerously Yours ट्विटर हैंडल ने लिखा, '@MohammadKaif लगता है यह जनरल डिब्बा है, यदि एसी या टू टियर होता तो ज्यादा अच्छा होता.'
@MohammadKaif it looks like a general department
— Dangerously Yours! (@hidden_keys) December 26, 2016
Atleast by air or 2 tyre would have worked well
एक फैन आसिफ जयपुरी ने लिखा, 'भाई आपको उनको (मां) एयर से भेजना चाहिए था..'
@MohammadKaif bhai shud have sent her by air instead
— Aasif Sartaj (@AasifJaipuri) December 26, 2016
विनिता ने कैफ के सपोर्ट में लिखा, 'ऐसा लगता है कि लोगों ने इस पर ध्यान नहीं दिया कि भारत का श्रेष्ठ फील्डर और विकेटों के बीच सबसे तेज दौड़ने वाला खिलाड़ी उनके साथ बैठा है.'
@MohammadKaif Looks like people r not even aware that Indian's best fielder and best runner b/w the wickets is sitting alongside them :)
— Vinita (@vinita_dv) December 26, 2016
लोकेश कुशवाहा ने लिखा, 'मो. कैफ, लेकिन आपकी मां क्या स्लीपर में यात्रा कर रही हैं? इतना तो मुझे पता है कि आप उन्हें एसी क्लास में भेजने में सक्षम हैं'
@MohammadKaif but y yr mom travelling Sleeper? I m sure you can afford AC class for her to travel
— Lokesh Kushwaha (@kushwaha_lokesh) December 26, 2016
मो. शमी (Mohammad Shami) का यूं किया समर्थन
36 साल के मोहम्मद कैफ इलाहाबाद की मिडिल क्लास फैमिली से हैं. कैफ ने मोहम्मद शमी की पत्नी की ड्रेस को लेकर चल रही बहस के बीच शमी के पक्ष में ट्वीट किया था. कैफ ने शमी के लिए लिखा था...
कमेंट वास्तव में बेहद शर्मनाक हैं. मैं मोहम्मद शमी का का पूरी तरह समर्थन करता हूं. देश में इससे भी बड़े कई मुद्दे हैं. आशा करता हूं कि लोगों को अक्ल आएगी.'
मोहम्मद कैफ ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते हैं और अन्याय के खिलाफ खड़े नजर आते हैं. वैसे भी वह टीम इंडिया के शानदार फील्डरों में से एक रहे हैं. इंग्लैंड पर नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल में मिली जीत में कैफ और युवराज सिंह का अहम रोल रहा था. यह पारी उनके क्रिकेट जीवन की सबसे यादगार पारियों में से एक है...The comments are really really Shameful.
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 25, 2016
Support Mohammed Shami fully.
There are much bigger issues in this country. Hope sense prevails. pic.twitter.com/dRJO5WfOgU
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं