विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2023

सूर्यकुमार यादव नहीं बल्कि इस बल्लेबाज की तरह लंबे-लंबे शॉट मारना चाहते हैं मोईन खान के बेटे आजम खान

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) में आजम खान (Azam Khan) ने अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है. पूर्व क्रिकेटर मोईन खान के बेटे आजम खान (Moin Khan son Azam Khan) ने सरफराज अहमद की कप्तानी वाली क्वेटा ग्लैडियटर्स के खिलाफ मैच में धमाका करते हुए केवल 42 गेंदों पर 97 रन की तूफानी पारी खेली.

सूर्यकुमार यादव नहीं बल्कि इस बल्लेबाज की तरह लंबे-लंबे शॉट मारना चाहते हैं मोईन खान के बेटे आजम खान
आजम खान सूर्या से नहीं बल्कि टिम डेविड से हैं ज्यादा प्रभावित

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) में आजम खान (Azam Khan) ने अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है. पूर्व क्रिकेटर मोईन खान के बेटे आजम खान (Moin Khan son Azam Khan) ने सरफराज अहमद की कप्तानी वाली क्वेटा ग्लैडियटर्स के खिलाफ मैच में धमाका करते हुए केवल 42 गेंदों पर 97 रन की तूफानी पारी खेली. अपनी पारी में आजम ने 8 छक्के और 9 चौके लगाए. पीएसल में इस्लामाबाद युनाइटेड की ओर से खेल रहे आजम ने अपनी पारी के दौरान लंबे-लंबे छक्के लगाए और साथ ही कई ऐसे शॉट भी मारे जिसने फैन्स को भारत के सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की याद दिला दी. सूर्या भी अपनी बल्लेबाजी के दौरान कई हैरत भरे शॉट मारते हैं. वही, आजम ने भी अपनी बल्लेबाजी के दौरान कई चौंकाने वाले शॉट मारे जिसने फैन्स का दिल जीत लिया. 

आजम खान के ऑर्थोडॉक्स शॉट को देखकर फैन्स  उनकी तुलना सूर्यकुमार यादव से करने लगे. लेकिन पाकिस्तान का यह क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव के जैसे नहीं बल्कि टिम डेविड (Tim David) की तरह लंबे-लंबे शॉट मारने की कोशिश करते है. खुद आजम ने इस बात का खुलासा किया है. 

paktv.tv के बात करते हुए आजम खान ने कहा कि, 'देखिए जहां तक मैं जिस नंबर पर बैटिंग करता हूं तो आपको पता हैं कि मुश्किल परिस्थिति होती है. या तो 40 पर 4 आउट हुए होते हैं या फिर आखिरी कुछ ओवर बचे होते हैं. या फिर 180 पर दो आउट हैं या 160 पर 2 आउट हैं. तब जाकर आपको मैच फिनिश करना होता है. मेरी कोशिश यही रहती है कि टीम को मेरी बल्लेबाजी से फायदा मिले, आपको मैच फिनिश करके भी देना होता है और तेजी से रन बनाना भी होता है. लेकिन मैं आजकल जिस क्रिकेटर से प्रभावित हूं वो टिम डेविड हैं, जो फ्रेंचाइजी क्रिकेट में काफी सफल हैं.'

मोईन खान के बेटे ने कहा कि, 'टिम डेविड ऐसे बल्लेबाज हैं जो लंबी-लंबी हिट मार सकता है. मुझे उनका बैटिंग आइडिया पता है, क्योंकि मैं भी उसी क्रम पर खेलता हूं. अगर मैं सूर्या की बात करूं तो वो पहला विकेट गिरने के बाद भी खेलते हैं. वो टॉप ऑर्डर पर बैटिंग करते हैं. अगर मैं फ्रेंचाइजी क्रिकेट की बात करूं जो बहुत हिट हैं तो वो टिम डेविड हैं.  

पीएसएल 2023 में आजम खान ने अबतक 4 मैच खेले हैं और इस दौरान 166 रन बना पाने में सफल रहे हैं. उनका औसत 55.33 का है तो वहीं, पाकिस्तानी बैटर ने 184.44 के स्ट्राइक के साथ रन बनाकर धमाल मचा रखा है. 

--- ये भी पढ़ें ---

* "'PSL 2023: 'हीरो से बने जीरो' बाबर आजम का Shaheen Afridi ने खरतनाक गेंद से उड़ा डाला स्टंप, देखते रह गया कप्तान, Video
* 'WTC FINAL में पहुंचने की रेस हुई दिलचस्प, अब इन 3 टीमों के पास है मौका

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com