उत्तर प्रदेश के अमरोहा में भीषण आग लग गई. आग मंडी इलाके में लगी और उसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. सूचना मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. एसडीएम सुधीर कुमार ने बताया कि आग तेज हवाओं के कारण आग चारों ओर फैल गई और इसके कारण पूरा मंडी क्षत्र इसकी चपेट में आ गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. मंडी समिति के लोगों को बुलाया गया है और वे आग लगने के बाद हुए नुकसान का आकलन करेंगे.
सैफ अली खान के आवास से निकली मुंबई पुलिस
मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान के घर पर आरोपी को ले जाकर सीन रीक्रिएट किया. इसके बाद मुंबई पुलिस वहां से वापास चली गई.
सैफ पर हुए हमले का सीन रीक्रिएट करेगी मुंबई पुलिस
मुंबई पुलिस आज सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी शहजाद को उनके घर लेकर जाएगी और वहां सीन को रीक्रिएट करने की कोशिश करेगी.
UP : शामली में एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़
यूपी के शामली मे एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में इंस्पेक्टर सुनील को भी गोली लग गई. जानकारी के मुताबिक एक गिरोह के साथ एसटीएफ की मुठभेड़ हुई थी जिन पर 1 लाख रुपये का इनाम था. साथ ही इस मुठभेड़ में गिरोह के 4 बदमाश मारे गए. जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में मारे गए अरशद और उसके तीन गुर्गे मारे गए. अरशद पर कई मामलें दर्ज थे.
सैफ अली खान को आज अस्पताल से मिल सकती है छुट्टी
एक्टर सैफ अली खान को आज अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. बता दें कि सैफ अली खान लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं और अब उनकी हालत में काफी सुधार हुआ है. गौरतलब है कि गुरुवार को उनके घर में घुसे चोर ने उनपर चाकू से हमला कर दिया था और इसके बाद इलाज के लिए उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.