विज्ञापन
This Article is From May 03, 2024

Rohit Sharma: "हर चीज आपके हिसाब से नहीं..." रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलने पर दिया बड़ा बयान

Rohit Sharma Press Conference: गुरुवार को रोहित शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर मीडिया के सामने आए और उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए.

Rohit Sharma: "हर चीज आपके हिसाब से नहीं..." रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलने पर दिया बड़ा बयान
Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने हार्दिक की कप्तानी में खेलने पर दिया बड़ा बयान

आईपीएल 2024 के बाद जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. चयनकर्ताओं ने टीम चयन के दौरान कुछ हैरान करने वाले फैसले भी लिए. टी20 विश्व कप में भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में खेलते हुए नजर आएगी. जबकि हार्दिक पांड्या को टी20 टीम का उपकप्तान बनाया गया है. वहीं गुरुवार को रोहित शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर मीडिया के सामने आए और उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए. इस दौरान रोहित शर्मा से आईपीएल में कप्तानी गंवाने और पिछले कुछ महीनों के उतार-चढ़ाव को सवाल हुए जिसके जवाब में हिटमैन ने कहा कि हर चीज आपके पक्ष में नहीं होती. बता दें, मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले हार्दिक को गुजरात से ट्रेड किया था और उन्हें रोहित शर्मा की जगह टीम का कप्तान बनाया गया था. मुंबई इंडियंस के इस फैसले से कई लोग हैरान थे और मुंबई इंडियंस के फैंस ने आईपीएल मुकाबलों के दौरान कुछ मैचों में हार्दिक पंड्या की हूटिंग भी की.

रोहित शर्मा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तानी जाने और हार्दिक पांड्या की अगुवाई में खेलने को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा,"देखिए, यह जीवन का हिस्सा है. हर चीज आपके हिसाब से नहीं होती. यह एक शानदार अनुभव रहा." रोहित ने आगे कहा,"इससे पहले भी मैं कप्तान नहीं रहा हूं और मैंने कई कप्तानों के नेतृत्व में खेला है. यह मेरे लिए अलग या नया नहीं है." रोहित ने कहा,"जो कुछ भी है आप उसके अनुसार चलते हैं और फिर एक खिलाड़ी के तौर पर आपसे जो अपेक्षित है, उसे करने की कोशिश करते हैं. मैंने पिछले एक महीने में ऐसा करने की कोशिश की है."

रोहित ने भारत के लिए महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली के अलावा फ्रेंचाइजी क्रिकेट में एडम गिलक्रिस्ट, हरभजन सिंह और रिकी पोंटिंग के नेतृत्व में खेला है. सैंतीस वर्षीय रोहित को पिछले तीन सत्र के दौरान पर्याप्त रन नहीं बनाने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा लेकिन टूर्नामेंट के 17वें सत्र में वह बिलकुल अलग दिखे. रोहित ने मौजूदा लीग में 10 पारियों में अब तक 314 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: "कुछ ऐसे टी20 विश्व कप में होगी पांचवें गेंदबाज की भरपाई", रोहित शर्मा ने दिया इशारा

यह भी पढ़ें: Video: 6 गेंद...13 रन...भुवनेश्वर कुमार ने ऐसे पलटी बाजी, आखिरी ओवर में रोमांच की सारें हदें हुई पार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com