विज्ञापन

स्टुअर्ट ब्रॉड IND-ENG को मिलाकर चुनी बेस्ट Playing XI, शुभमन गिल का चुनाव न करके मचाई खलबली

India England Combined Playing XI: स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारत और इंग्लैंड को मिलाकर संयुक्त प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है, ब्रॉर्ड ने चौंकाते हुए प्लेयर ऑफ द सीरीज शुभमन गिल और जडेजा का चुनाव नहीं किया है.

स्टुअर्ट ब्रॉड IND-ENG को मिलाकर चुनी बेस्ट Playing XI, शुभमन गिल का चुनाव न करके मचाई खलबली
Stuart Broad on combined India-England XI
  • स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को मिलाकर एक संयुक्त प्लेइंग इलेवन का चयन किया है.
  • ब्रॉड ने ओपनिंग जोड़ी के रूप में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को चुना है, जबकि शुभमन गिल को स्थान नहीं दिया.
  • नंबर तीन पर ओली पोप और नंबर चार पर जो रूट को चुना है, जो गिल की जगह पर है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Stuart Broad Picks India England Combined Playing XI: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad on India England Combined Playing XI) ने भारत और इंग्लैंड को मिलाकर संयुक्त प्लइंग 11 का ऐलान किया है. ब्रॉड ने  चौंकाते हुए 11 बेस्ट खिलाड़ियों में सर रविंद्र जेडजा और शुभमन गिल का नाम नहीं लिया, जो यकीनन चौंकाने वाली बात है. ब्रॉड ने ओपनर के तौर पर जायसवाल और केएल राहुल का चुनाव किया है. तो वहीं नंबर 3 पर ब्रॉड की पसंद ओली पोप बने हैं. इसके अवाना गिल की जगह नंबर 4 पर ब्रॉड ने जो रूट को इस इस खास प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया है. बता दें कि गिल ने इस सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी की और कुल 754 रन बनाने में सफल रहे हैं. वहीं, रूट ने भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 537 रन बनाए हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

इसके अलावा सर रविंद्र जडेजा ने गेंदबाजी में 7 विकेट और बल्लेबाजी करते हुए 516 रन बनाने में सफलता हासिल की है. ऐसे में स्टुअर्ट ब्रॉड ने इन दोनों खिलाड़ियों का चयन न करके फैन्स को चौंका दिया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: AFP

इसके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड ने नंबर 5 पर हैरी ब्रूक का चुनाव किया है. साथ ही कप्तान के तौर पर ब्रॉर्ड की पसंद बेन स्टोक्स बने हैं. पूर्व तेज गेंदबाज ने इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत को इलेवन में शामिल किया है. 

साथ ही ऑलराउंडर के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड की पसंद वॉशिंगटन सुंदर बने हैं. तेज गेंदबाजी के लिए ब्रॉर्ड ने तीन बॉलरों का चुनाव किया है जिसमें उन्होंने जोफ्रा आर्चर, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह का चुनाव किया है. 

स्टुअर्ट ब्रॉड की भारत-इंग्लैंड संयुक्त प्लइंग 11  (Stuart Broad Picks India England Combined  Playing XI)- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, जोफ्रा आर्चर, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com