विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2012

टीम में कोई मतभेद नहीं : द्रविड़

पर्थ: भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने उन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्टों को खारिज किया कि मौजूदा टेस्ट सीरीज में लगातार दो हार के बाद भारतीय टीम में मतभेद पैदा हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इन अटकलों को लेकर कोई खिलाड़ी चिंतित नहीं है।

द्रविड़ ने कहा कि सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बीच मतभेद और सहवाग को कप्तान बनाने के लिए कुछ खिलाड़ियों के समर्थन की खबरें गलत हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जब आप खराब खेलते हैं, तो हर कोई टीम में गलती तलाशने लगता है। सहवाग और धोनी के बीच मतभेद की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। टीम में अच्छा माहौल है।’’

भारतीय खिलाड़ियों के गो कार्टिंग पर जाने को लेकर हो रही आलोचना के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘विदेश दौरे पर अच्छी बात यह होती है कि आप खबरों से कटे रहते हैं। देश में जो हो रहा है, उसके बारे में आपको पता नहीं होता। अभी तक नतीजे अच्छे नहीं रहे हैं और हम बेहतर प्रदर्शन की कोशिश करेंगे। टीम का मनोबल ऊंचा है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टीम इंडिया में मतभेद, राहुल द्रविड़, Rahul Dravid, India Vs Asutralia, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com